आज से LPG गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, जानिए कितना पड़ेगा आपकी रसोई पर इसका असर


रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों ने तो हर किसी का जीना मुहाल किया हुआ है। लेकिन अब नया रसोई गैस कनेक्‍शन लेना भी महंगा हो गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस के नए कनेक्शन की कीमतों में जबर्दस्त इजाफा कर दिया है। अब नए ग्राहकों को गैस कनेक्शन लेने के लिए 2200 रुपये खर्च करने होंगे। पहले यही कीमत 1450 रुपये थी। यह बदलाव 16 जून से प्रभावी होगा।

नए कनेक्शन के लिए कितनी चुकानी होगी कीमत?

दिल्ली में 14.2 किलो वजन वाले गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है। इस पर आपको 2200 रुपये की सिक्योरिटी राशि देनी होगी। रेगुलेटर के लिए 250 रुपये, पासबुक के लिए 25 रुपये और पाइप के लिए 150 रुपये देने होंगे। इस हिसाब से देखा जाए तो पहली बार गैस सिलेंडर के लिए आपको 3,628 रुपये खर्च करने होंगे। अगर आप दो सिलिंडर लेते हैं तो यह राशि 5828 रुपये होगी। इसमें चूल्हे की कीमत शामिल नहीं है।

उज्जवला योजना वालो को भी झटका

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को भी नई दरों से झटका लगा है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी। हालांकि यदि उज्ज्वला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की सिक्योरिटी की राशि पहले वाली ही देनी होगी।

रेग्युलेटर भी हुआ महंगा

इसी के साथ अब नए कनेक्शन लेते समय 14.2 किलो वाले दो सिलिंडर पर 4,400 रुपये डिपॉजिट देना होगा। गैस रेगुलेटर की कीमत भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई है।

बढ़ी सिक्योरिटी

इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक पांच किलो ग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी चुकाना भी अब पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा हो गया है। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पांच किलो ग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के लिए अब आपको 800 रुपये की जगह 1150 रुपये चुकाने होंगे।यानी इसमें भी साढ़े तीन सौ रुपये का इजाफा हुआ है।

महंगाई से पहले ही त्रस्‍त है जनता

कोविड-19 महामारी के बाद से ही महंगाई बहुत बढ़ गई है। घरेलू रसाई गैस सिलेंडरों के दामों में भी भारी उछाल आया है। इसके अलावा खाने-पीने की वस्‍तुएं और सब्जियों के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी से लोगों के लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है।