फिल्म The Kashmir Files जब से रिलीज़ हुई है तब से चर्चा पर बनी हुई है आने से पहले भी फिल्म को लेकर काफी चर्चाये हुई और आने के बाद भी ये फिल्म चर्चाओं से घिरी हुई है। बता दे अब तो बात यहाँ तक पहुँच चुकी है मामला सियासती हो गया है। पॉलिटिक्स की गली में अब इसकी चर्चा होने लगी है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर ऐसा कमेंट किया है कि उसके बाद से ही उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल फिल्म के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स केजरीवाल की लगातार निंदा कर रहे हैं. तो वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी इसपर अपना रिएक्शन दे दिया है. विवेक अग्निहोत्री ने सीएम केजरीवाल को प्रोफेशनल एब्यूजर बता दिया है. आइये बताते है ऐसा क्यों? हाल ही में केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करने के बजाए विवेक अग्निहोत्री को कहा जाना चाहिए कि इसे यूट्यूब पर डालें. ऐसे ये सभी के लिए फ्री हो जाएगी और सभी इसे देख सकेंगे.
अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में इसपर बात की है. अग्निहोत्री से फर्स्ट पोस्ट ने एक इंटरव्यू में केजरीवाल की बात पर रिएक्शन देने के लिए कहा. इसपर विवेक बोले- ‘सही में मुझे ऐसी बकवास बात पर कुछ कहने की जरूरत भी है? क्या वो स्टीवन स्पीलबर्ग से उनकी फिल्म शिंडलर्स लिस्ट को यूट्यूब पर डालने के लिए बोलेंगे? मैं अपनी छोटी सी फिल्म की तुलना शिंडलर्स लिस्ट से नहीं कर रहा हूं. बस पूछ रहा हूं.’विवेक ने कहा कि वह पॉलिटिशियन्स की बातें सुनने से बेहतर उन करोड़ों लोगों पर ध्यान देना चाहेंगे, जो उनकी फिल्म को देख रहे हैं.
विवेक कहते हैं, ‘दो करोड़ लोगों ने अभी तक द कश्मीर फाइल्स को देख लिया है. वह गहरे इमोशंस के साथ जवाब दे रहे हैं. मैं उन दो करोड़ लोगों पर फोकस करना चाहूंगा ना कि उन 20 पॉलिटिशियन्स पर जो प्रोफेशनल एब्यूजर हैं.’अरविंद केजरीवाल की बात पर द कश्मीर फाइल्स के एक्टर अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने फैंस को फिल्म थिएटर में ही देखने के लिए कहा. द कश्मीर फाइल्स पोस्ट कोरोना थिएटर्स में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.