परीक्षा केंद्र पर ही छात्रा ने दिया नन्ही परी को जन्म, खुशी में बटी मिठाईयां


जब कोई महिला शादी के बाद पहली बार मां बनती है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। मां बनना क्या होता है ये सिर्फ एक मां ही समझ सकती है। शादी के बाद हर महिला चाहती है कि वह जल्द से जल्द बच्चे की मां बने। एक महिला अपने होने वाले बच्चे के लिए कई सपने देखती है। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इंटर की परीक्षा के दौरान ही एक छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है

अचानक हुआ लेबर पेन शुरू 

दरअसल, हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं वह भागलपुर से जुड़ा है। बिहार में इंटर परीक्षा के दौरान एक छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद बालिका के जन्म की खुशी में परीक्षा केंद्र में जलेबी बांटी गई बताया जा रहा है कि सुखराज राय हाई स्कूल, नाथनगर की छात्रा रूपा कुमारी बुधवार को दूसरी पाली में अपने परीक्षा केंद्र मुस्लिम उर्दू हाई स्कूल में आई थी इस दौरान बच्ची को लेबर पेन हुआ।

परीक्षा केंद्र पर जलेबी बांटी गई

 

छात्रा से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह गर्भवती है। इसके तुरंत बाद केंद्र अधीक्षक ने एंबुलेंस बुलाकर बच्ची को सदर अस्पताल भिजवाया सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्रा की सुरक्षित प्रसव कराया। बच्ची ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। वहीं, बालिका के जन्म की खुशी में परीक्षा केंद्र पर जलेबी बांटी गई। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने के कारण डीईओ ने कहा कि लड़की को जून में होने वाली विशेष परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है

एम्बुलेंस को कॉल किया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया

इंटर स्तरीय उर्दू गर्ल्स स्कूल की केंद्र अधीक्षक अंबिका प्रसाद ने बताया कि ”अपराह्न साढ़े तीन बजे छात्रा रूपा कुमारी ने दर्द बयां किया जब उससे पूछा गया तो पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद बिना देर किए मैंने SDM को फोन किया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने फौरन मौके पर एंबुलेंस भेजी इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल जाने के बाद शाम करीब साढ़े चार बजे उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म की खुशी में परीक्षा के बाद जलेबी मिठाई बांटी गई। सदर एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि रूपा और उनकी बेटी दोनों स्वस्थ हैं. छात्र को विशेष परीक्षा देने की अनुमति

जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने भी बच्ची को दी बधाई

आपको बता दें कि रूपा कुमारी नाथनगर निवासी मुकेश की बेटी हैं। रूपा कुमारी सुखराज हाई स्कूल की छात्रा हैं। रूपा कुमारी की मां का नाम गीता कुमारी है, उन्होंने बताया कि वह बच्ची के जन्म से खुश हैं जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने भी बच्ची को बधाई दी है परीक्षा के दौरान डिलीवरी होने के कारण छात्रा शेष विषयों की परीक्षा नहीं दे पाएगी, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने छात्रा को जून में होने वाली परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है

मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

डीईओ संजय कुमार ने बताया कि रूपा कुमारी इंटर स्तरीय उर्दू गर्ल्स स्कूल आनंदपुर सेंटर में परीक्षा देने आई थी जांच के दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद केंद्र अधीक्षक अंबिका प्रसाद ने मुझे फोन कर इसकी जानकारी दी फिर बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस मुहैया कराई गई। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।