टीचर ने स्टूडेंट के साथ की बेशर्मी की सभी हदे पार, अकेले देख बोला-‘…पूरे नंबर दूंगा’ पहले…….


जैसे की आप सभी जानते है एक टीचर हमारे लिए किसी गुरु से कम नहीं होता। वह हमे हर वह हमे हर चीज़ का पढ़ने-लिखने का मायने सीखता है लेकिन अगर यही टीचर बदतमीज़ी पर उत्तर जाए तो क्या कहे?जी हाँ एक ऐसा ही मामला सामने आया जहाँ एक टीचर ने 10वीं की छात्रा को ऑफर दिया कि वह उसे खुश कर देगी तो उसे सब्जेक्ट में पूरे नंबर मिलेंगे. टीचर ने ध*मकी देते हुए ये भी कहा कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो उसे फे*ल भी कर दिया जाएगा. अब ऐसे में सामने वाले स्टूडेंट पर क्या बीत रही होगी ये आप भलीभांति समझ सकते है।

दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार दौसा के लालसोट में टीचर द्वारा छात्रा से जबरदस्ती करने का श*र्म*नाक मामला सामने आया है. परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने के बहाने शिक्षक ने 10वीं की छात्रा से अ*श्ली*लता की. शिक्षक ने यहां तक कह दिया कि तुम मुझे खुश कर दो, मैं तुम्हें सत्रांक के पूरे नंबर दे दूंगा. छात्रा ने बात नहीं मानी तो शिक्षक ने छात्रा को फेल करने की ध*मकी दी और गंदे कमेंट किए. जिसके बाद छात्रा सेहम गयी।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह गांव के एक निजी स्कूल में 10वीं में पढ़ती है. इसी स्कूल में अंग्रेजी का शिक्षक ओमप्रकाश बैरवा (30) उसे मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित करता था. छात्रा के अनुसार, टीचर ने 16 फरवरी को दोपहर में उसे उसे बुलाया, हाथ पकड़कर खाली कमरे में ले गया. टीचर ने उसका हाथ मरोड़ा और बात नहीं मानने पर फे*ल करने की ध*मकी दी. जिसके बाद वह टीचर की इस हरकत से ड*र गयी थी और उसने घर से बाहर निकलना तक बंद का दिया था।

जैसे ही उस श*र्म*नाक टीचर की रिपोर्ट लिखाई गयी उसके तुरंत बाद ही पुलिस ने सोमवार देर शाम उसे गिर*फ्ता*र कर लिया. थाना अधिकारी ने बताया कि ओमप्रकाश 4 साल से निजी स्कूल में इंग्लिश का टीचर है. घट*ना के बाद वह फरा*र हो गया, लेकिन बाद में पकड़ा गया. जिसके बाद अब उससे ऐसा करने के पीछे की वजह पूछी जा रही है।