सोशल मीडिया पर हिंदी गानों पर लिप सिंक वीडियोस बनाने वाले तंज़ानिया ने युवक किली पॉल पर हाल ही में अंजान लोगों ने हमला कर दिया | उनके ऊपर चाकू और डाँडो से हमला किया गया है | किली ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिख कर लोगों को इस मामले के बारे में बताया |
किली पर हुआ हमला
किली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा की “मुझ पर पांच लोगों ने हमला किया , खुद को बचाने के दौरान मेरे दाएं हाथ के अंगूठे पर घाव हो गया है जिस वजह से 5 टांके भी लगाने पड़े , मुझे डंडे से भी मारा गया , पर भगवान का शुक्र है उनसे लड़ पाया और रक्षा कर पाया | मैं दो लोगों से लड़ा जिसके बाद वो भाग गए पर तब तक मैं घायल हो चुका था, मेरे लिए दुआ करे ये सब बहुत डरावना है |
वीडियो की शेयर
किली ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो स्ट्रेचर पर लेटे दिख रहे है और उनके अंगूठे पर पट्टी बंधी हुई है साथ ही उनके पैरों पर भी घाव के निशान दिखाई दे रहे है | बता दे की किली सोशल मीडिया पर हिंदी गानों को लिप सिंक कर रील्स बनाते है और डांस भी करते है , उनके साथ उनकी बहन नीमा पॉल भी रील्स बनाती है , इन दोनों को भारतीय हाई कमिशन की ओर से सम्मानित भी किया गया था |
प्रधनमंत्री भी कर चुके है दोनों की तारीफ़
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किली और उनकी बहन की लिप सिंक वीडियो की तारीफ “मन की बात में की थी” , उन्होंने ये भी कहा था की युवाओं को अलग-अलग भाषाओं में गाने की वीडियो बनानी चाहिए इससे नई जनरेशन को भी देश की विविधता देखने को मिलेगी |