Sushmita Sen का हुआ ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने छोड़ा एक्ट्रेस का घर, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात।


बॉलीवुड में कई मशहूर जोड़ियां है जिनकी पर्सनल लाइफ हमेशा से चर्चाओं में रहती है। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी इसी कैटिगरी में शामिल है बता दे सुष्मिता सेन लम्बे समय से बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ लिवइन में रह रहे थे। अक्सर वह सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें शेयर करते है इतना ही नहीं पूर्व मिस यूनिवर्स ने रोहमन शॉल के साथ रिश्ते और शादी पर भी कई बार खुलकर बात की है। लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही है।और अब सुष्मिता सेन एक ऐसा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिससे अब इन अटकलों पर विश्वास किया जा रहा है।

जैसा कि सुष्मिता सेन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। यहां पर वो अपने फैंस के साथ निजी जिंदगी की झलक शेयर करती नजर आती हैं। अब सुष्मिता ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिससे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेकअप की अफवाहों को और हवा मिल गई है। इतना ही नहीं इस पोस्ट के बाद सुष्मिता के फैन्स उनसे सब ठीक है ना? ऐसे सवाल पूछ रहे हैं। अब इस पोस्ट को शेयर करने के बाद सुष्मिता के फेन्स अब उनकी चिंता कर रहे है।

सुष्मिता सेन ने लिखा है, ‘जब हम अपनी जिंदगी में किसी चीज से नहीं उबर पाते हैं तो अक्सर खुद को ऐसे रिश्तों की तरफ खींचता हुआ पाते हैं जो हमें दर्द और जख्म देते हैं। या कहें कि ऐसे रिश्ते जो कभी दर्द और जख्म को छू ही नहीं पाते। हम फिर एक वो रास्ते अपना लेते हैं, हमें खुद को जागरुक करना चाहिए। पैटर्न खुद को अनजाने में दोहराते हैं। मैं एक्सपीरियंस से बोल रही हूं। जब हम पैटर्न के बारे में जागरुक हो जाते हैं तब हमें वो पैटर्न जरूर तोड़ देने चाहिए इससे पहले कि वो हमें तोड़ दें।

आपको बता से सुष्मिता सेन और रोहमन कि उम्र में तक़रीबन 15 साल का ऐज डिफरेंस है।  हाल ही में एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया था कि शुरुआत में रोहमन उनसे अपनी उम्र छुपाते थे। एक्ट्रेस ने बताया था, ‘शुरुआत में किसी वजह से रोहमन अपनी उम्र छुपाते थे। मैं हमेशा उनसे पूछती थी कि तुम्हारी उम्र क्या है? तुम बहुत यंग लगते हो। तो वो हमेशा मुझे कहते थे तुम अनुमान लगाओ। बाद में जब मुझे पता चला कि वो इतने यंग है तब समझ आया कि वो इसे बीच में नहीं आने देना चाहते थे। तो हां हमने ये रिश्ता नहीं चुना, यह हमारे लिए चुना गया था। यह हमारी किस्मत में था।’