मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे जिले के पुलिस अधीक्षक यानी SP धर्मराज मीणा साइकिल से सरप्राइज चेकिंग पर निकले है। SP ने पहले पन्ना कोतवाली, फिर अमानगंज और देर शाम 65 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर पवई थाने की सरप्राइज चेकिंग की। साइकिल से सरप्राइज चेकिंग वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब पांच दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें पन्ना पुलिस अधीक्षक साइकिल चलाते हुए थाने पहुंचते दिख रहे हैं। पन्ना के एसपी का यह अंदाज देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। वह देर रात पवई का भ्रमण करते हुए पवई थाने पहुंचे और निरीक्षण किया और वहा की व्यवस्था के बारे में पता की।
रिपोर्ट लिखाने के बहाने से गए थाने
सिविल ड्रेस में साइकिल से थाने पहुंचे एसपी मीना पुलिसकर्मी के पास जाकर बोले-रिपोर्ट लिखानी है। इसपर उन्होंने कहा, घटना कहां हुई है? क्या मामला है। पहली नजर में उन्हें थाने का स्टाफ तो नहीं पहचान पाया, लेकिन जैसे ही जानकारी लगी कि होश उड़ गए। तत्काल टेबिल-कुर्सी की व्यवस्था की और सलाम ठोकने लगे। निरीक्षण के बाद एसपी ने पुलिस कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। कहा, पवई थाने में पूरा स्टाफ मौजूद था। अमानगंज थाना प्रभारी कमताना मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। बताया कि इस सरप्राइज विजिट में उन्हें कुछ भी अनापेक्षित नहीं मिला।
इस से पहले गए थे DIG
इससे पहले 20 मई को छतरपुर DIG विवेकराज सिंह कुकरेले ने भी छतरपुर से ओरछा तक 126 किमी साइकिल चलाकर स्टाफ को सेहतमंद रहने का संदेश दिया था। इससे पहले 24 अप्रेल को उन्होंने केन नदी के पुल से पुलिस लाइन तक 21 किमी का सफर साइकिल से करीब ढाई घंटे में पूरा किया था। इसी तरह बीते दिनों एसपी छतरपुर यचिव शर्मा भी भारी भरकम टायर बांधकर छतपुर पुलिस लाइन में दौड़ लगाते हुए पाए गए थे।
फिटनेस के ऊपर जोर
एसपी धर्मराज मीणा ने कहा कि साइकिल से सरप्राइस चेकिंग पर निकलने का उद्देश पुलिस स्टाफ में सतर्कता, सक्रियता और फिटनेस पर जोर देना है। इससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी, साथ ही पन्ना जिले में त्रिस्तरीय पंचायत व नगरीय निकाय चुनावों को निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाना है. इसके लिए सरप्राइज चेकिंग का निर्णय लिया गया। साइकिलिंग से युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता भी आएगी।