इन दिनों बॉलीवुड के सिंगर और म्यूजिशियन सुखविंदर सिंह काफी चर्चा में चल रहे है , हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो गंगा की घाट पर डांस करते दिख रहे है , उनके साथ-साथ काफी आर्टिस्ट भी डांस करते दिख रहे है , दरहसल ये डांस वो अपने आने वाले गाने ‘हनुमान चालीसा’ के लिए कर रहे है पर इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग उन पर भड़कते दिख रहे है |
सुखविंदर के डांस पर मचा बवाल
दरहसल सुखविंदर जल्द ही अपनी नई म्यूजिक वीडियो ‘हनुमान चालीसा’ लेकर आ रहे है , इसी गाने की शूटिंग करने वो काशी में गंगा घाट पर डांस की शूटिंग करते दिखे और उनके पीछे कई आर्टिस्ट्स भी डांस करते दिखे , डांस करते वक्त सुखविंदर के साथ-साथ बाकी आर्टिस्ट्स ने जूते पहन रखे थे ,ये ही देख कर लोग उन पर भड़क गए है की वो जूते पहनकर हनुमान चालीसा पर डांस कैसे कर सकते है |
गंगा घाट पर शूटिंग कर रहे थे सुखविंदर
वाराणसी की घाट पर सभी आर्टिस्ट हाथ में भगवा झंडा लिए खड़े होते है और उनके आगे गायक सुखविंदर खड़े होते है , जब हनुमान चालीसा का गाना बजने लगा तो सब एक साथ उस पर डांस करने लगे पर इस गाने की शूटिंग के दौरान लोगों ने एक चीज़ नोटिस कर ली की सुखविंदर और बाकि आर्टिस्ट्स ने पैरों में जूते पहने हुए है और वो भगवान के गाने पर डांस कर रहे है | लोग इस पर काफी आपत्ति जताते दिखे |
सुखविंदर ने दिया जवाब
इस विवाद के बाद अब सुखविंदर ने भी अपना रिएक्शन दिया है , सुखी ने कहा की हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना नहीं है , अगर ऐसा करने से हमारी भगवान के प्रति भावनाएं कम होती है तो आप प्रूफ करिये | बता दे की सुखविंदर का ये गाना ‘हनुमान चालीसा’ अप्रैल के महीने में 7 तारीख को रिलीज़ होने जा रहा है |