जेल में बंद ठग सुकेश को पत्नी से मिलने की जिद्द, खाना- पीना छोड़ शुरू कर दी भूख हड़ताल


200 करोड़ रूपये का ठग करने वाला सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल में बंद है पर अब उसने जेल प्रशासन को भूख हड़ताल कर परेशान कर दिया है , उसने 23 अप्रैल से अपनी हड़ताल शुरू की और अब तक उसे भूखा रहे हुए 19 दिन हो चुके है , फिलहाल उसे जेल प्रशासन द्वारा लिक्विड दिया जा रहा है , वो भूख हड़ताल इसलिए कर रहा है क्यूंकि उसे उसी जेल में बंद अपनी पत्नी लीना मोरिया पॉल से मिलना है |

बीवी से मिलने के लिए कर रहा है हड़ताल


इसकी हड़ताल को लेकर जेल के डीजी संदीप गोयल ने कहा की उसने कुछ दिनों से खाना नहीं खाया है और खाना ना खाने की वजह के पीछे उसकी एक डिमांड है की वो जेल नंबर-6 में बंद अपनी पत्नी से नियमों के खिलाफ जा कर मिलना चाहता है और जेल अधिकारी ऐसा नहीं कर सकते है क्यूंकि उसकी गतिविधियों को देख कर उसे जो दंड दिए गए है वो इस पर लागू ही रहेंगे |

नियमों के खीलाफ जा कर मिलना चाहता है पत्नी से


जेल के नियमों के हिसाब से वो सिर्फ महीने में दो बार ही अपनी पत्नी से मिल सकता है पर वो बार-बार अपनी पत्नी से मिलने की ज़िद करता रहता है जो की नियमों के खिलाफ है , डीजी ने ये भी बताया की उसे जेल में कोई खतरा नहीं है उसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है | उसने 23 अप्रैल से 2 मई तक भूख हड़ताल की थी फिर एक दिन छोड़कर 4 मई को फिर से हड़ताल शुरू कर दी |

24 घंटे रखी जाती है उस पर निगरानी


जेल प्रशासन द्वारा उसे इस बीच ग्लूकोज़ और अन्य दवाइयां दी गई। जेल अधिकारी का कहना है की वो तिहाड़ जेल से निकलना चाहता है इसलिए वो तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहा है वो तिहाड़ से देश के किसी और जेल में शिफ्ट होना चाहता है , बताया जा रहा है की भूख हड़ताल की वजह से सुकेश का वजन 5 किलो कम हुआ है , उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड को देख कर जेल प्रशासन उस पर 24 घंटे निगरानी रखती है |