हमने कई बार देखा की छात्रों की परीक्षा की आंसर शीट में बहुत सी अतरंगी चीज़े लिखी होती है , प्रश्न पत्र के सवालों के जवाब के अलावा कुछ छात्र अपनी आंसर शीट में कुछ भी उल्टा-सीधा लिख देते है , कई बार उत्तर की जगह गाने लिखे हुए दीखते है तो कभी कुछ बच्चे अपने शिक्षक से पास करने के को लेकर मेसेज लिखते है , अब हाला ही में गोरखपुर में जब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की आंसर शीट चेक हुई तो उसे देख कर टीचरों ने भी अपने सर पकड़ लिए |
अंसार शीट में मिल रही है अनोखी चीज़े
इन दिनों गोरखपुर के इवैल्यूएशन सेंटर पर छात्रों की आंसर शीट्स चेक हो रही है , चेकिंग के दौरान टीचरों को कई चीज़े देखने को मिल रही है | एक टीचर ने बताया की चेकिंग के दौरान उन्हें शीट में एक नोट मिला और इसी के साथ शीट में ये लिखा हुआ था की सर प्लीज़ मुझे पास करदे मैं आजीवन आपकी ऐसे ही सेवा करता रहूँगा |
छात्रों ने लिखे अजीब मैसेज
वही एक अन्य छात्रा ने लिख रखा था की सर मैं बहुत गरीब परिवार से हूँ , मेरे घर में खाने को भोजन भी नहीं मिलता है , मैं मज़दूरी करके पढ़ने आती थी , कृपया मुझे पास कर दे | कई आंसर शीट्स में तो 100-100 रूपये के कई नोट मिले , वो छात्रों ने एक रिश्वत के तोर पर रखे थे ताकि जो भी टीचर उनका पेपर चेक करे वो पैसे रख ले और बस उन्हें पास कर दे |
ऑनलाइन क्लासेज है वजह
इन सब को लेकर जुबली अन्तर कॉलेज के प्रिंसिपल नंद प्रसाद यादव ने बताया की कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास चलने की वजह से बच्चों के लिखने की क्षमता कम हो गई है जिस वजह से ज़्यादातर बच्चे आंसर शीट नहीं भर पाए , वही इन सब को लेकर एमएसआई इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा की बच्चों ने उत्तर तो अच्छे से लिखे है पर ज़्यादातर बच्चे अपनी शीटें नहीं भर पाए |