गजब: नकल करने के लिए छात्र ने लगाया दिमाग पेपर बोर्ड में ही फिट करवा लिया मोबाईल फोन


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं (Haryana Board Exam 2022) में बोर्ड प्रशासन सख्ती से नकलचियों को पकड़ा रहा है. केवल बोर्ड चैयरमेन ही नहीं, उपाध्यक्ष के नेतृत्व वाले दस्ते परीक्षा में नकल करने वाले व करवाने वालों को पकड़ (haryana board exam cheating) रहे हैं. नकलची भी अलग-अलग तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ नकलची फतेहाबाद जिले में पकड़े गए हैं. 

हाईटेक नक़ल करते पकड़ा गया 

फतेहाबाद जिले के एक सरकारी स्कूल में ऐसा नकलची पकड़ा गया जो अनोखे तरीके से नकल करने की कोशिश कर रहा था. बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम ने उसे पकड़ा और उसकी जांच की गई, तब नकल करने के तरीके को देख पूरी टीम दंग रह गई. छात्र का पेपर बोर्ड ग्लास से बना हुआ था और उसके अंदर मोबाइल था. मोबाइल की केवल स्क्रीन थी. पेपर बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को विद्यार्थी चला रहा था. जब मोबाइल की जांच की तो गैलरी में अंग्रेजी विषय के उत्तर मिले. इसी सेंटर में एक लड़की के पास से भी पर्चियां मिलीं. पर्ची भी लड़की ने शर्ट में छिपा रखी थी. इस टीम ने अन्य परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने एक लड़का और लड़की के पास से पर्चियां जब्त कीं.

नक़ल के लिए भी अक़्ल की ज़रूरत पड़ती है|

 देश में एक से एक जुगाड़ू लोग मौजूद हैं. समस्या कोई भी हो हम भारतीय उसका जुगाड़ से हल निकाल ही लेते हैं. फिर वो खेती के लिए कोई इनोवेटिव मशीन बनाना हो, रोज़मर्रा के काम आसान करने के लिए कोई गैजेट इजात करना हो या फिर परीक्षा में नक़ल करना हो. वो कहते हैं न नक़ल के लिए भी अक़्ल की ज़रूरत पड़ती है.

 

हरियाणा के 10वीं के छात्र ने साबित कर दिया.  इससे पहले भी हमारे सामने परीक्षा में चोरी के एक से एक तरीके सामने आए हैं.  राजस्थान टीचर्स सेलेक्शन एग्ज़ामिनेशन में कुछ छात्र नकल के लिए  ब्लूटूथ चप्पल पहनकर पहुंचे थे. वहीं उत्तर प्रदेश में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा में एक कैंडिडेट  विग लगाकर पंहुचा था