भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में लोग खाने की भी बेहद शौक़ीन है। यहाँ हर राज्य में आपको अलग-अलग तरह का खाना चखने को मिल जाएगा। वैसे आम तौर पर हम सभी ने अभी तक आलू, गोभी, मूली आदि के परांठे को खाया व् सुना है ये बेहद स्वद्दिष्ट लगते है खाने में इसपर कोई बहस नहीं। लेकिन क्या किसी ने अभी तक ‘गुलाब जामुन’ का परांठा का खाया है ?दरअसल इन दिनों एक आदमी ने ‘गुलाब जामुन’ का परांठा बनाकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। आइये आप भी देखिये।
दरअसल, इंस्टाग्राम पर taste_bird नाम के एक यूजर ने जब इस अतरंगी परांठे को बनाने का वीडियो शेयर किया, तो अक्खा पब्लिक शॉक्ड रह गई। कुछ लोगों ने तो अपना माथा पकड़ लिया और एक बंदे ने तो कहा कि इसे देखकर भूख मर गई।वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि सबसे पहले शख्स आटे की लोई बनाता है। इसके बाद उसमें दो गुलाब जामुन भरता है, और उन्हें अच्छे से मसलकर रोटी की तरह बेलकर तवे पर सेंकता है। जब परांठा अच्छे से पक जाता है, तो बंदा उस पर गुलाब जामुन की चाशनी डालता है और ऊपर एक गुलाब जामुन रखकर सर्व करता है।
पहले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 13 फरवरी को शेयर किया गया था उस समय तो ये इतनी वायरल नहीं थी लेकिन आज ये कुछ ज्यादा ही वायरल हो चुकी है इससे पता लगता है की लोगो के दिमाग में खाने को लेकर क्या-क्या चलने लग गया है कई लोगो को ये पसंद नहीं आया तो कई लोग इसे खाने के लिए उत्सुक है। लोग इसपर कह रहे है की ये देख कर उनकी भूख ही भाग गयी तो कुछ लोग इसपर कमेंट कर रहे है।