इस देश में वैसे कई खबरे ऐसी होती है जो सबका ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रहती है। ठीक ऐसी ही एक खबर ने कुछ दिनों से सभी दर्शको का ध्यान अपनी और खींचा है। बता दे हाल ही में आईएएस टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह राजस्थान में तैनात आईएएस डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। बता दें कि साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने के बाद टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद आईएएस अतहर से शादी को लेकर वह ट्रोल भी हुई थीं। फिलहाल वह राजस्थान में ज्वॉइंट सेक्रेट्री फाइनेंस (टैक्स) के पद पर तैनात हैं। आइए आज जानते हैं टीना डाबी के बचपन से अब तक पूरी जर्नी के बारे में।
दरअसल टीना डाबी मध्य प्रदेश में पैदा हुई है। झीलों के शहर भोपाल में टीना 9 नवंबर 1993 को पैदा हुआ। यहां पर उनकी फैमिली रही, लेकिन जब टीना 7वीं क्लास में थीं तो उनकी परिवार दिल्ली शिफ्ट कर गया। बता दें कि टीना के माता-पिता भी अधिकारी रहे। उनके पिता का नाम जसवंत डाबी है और वो बीएसएनएल में महाप्रबंधक रहे, जबकि टीना की मां हिमानी डाबी आईईएस अधिकारी रही हैं। टीना की छोटी बहन का नाम रिया डाबी है।
जानकारी के मुताबिक टीना डाबी शुरू से ही पढ़ने में बेहद तेज थी। टीना ने 12वीं की परीक्षा में आईसीएसई बोर्ड से दी थी और इस परीक्षा में उन्हें हिस्ट्री के साथ पॉलिटिकल साइंस में 100 फीसदी नंबर मिले थे। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद टीना ने लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में ही टीना ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहले ही अटेम्प्ट में आईएएस टॉप कर लिया। उन्हें शुरू से देश के लिए कुछ करना था जिसके लिए टीना ने मन लगाकर पढ़ाई की और आईएएस बनने का सपना पूरा किया
बता दे जब साल 2015 में टीना डाबी ने यूपीएससी में टॉप किया था तो उस दौरान अतहर दूसरे नंबर पर रहे थे। टीना डाबी और अतहर की लव स्टोरी ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थीं। एक इंटरव्यू में टीना ने बताया था कि अतहर से उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया था। साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि इस शादी को लेकर हिंदू धर्म संगठनों ने उन पर निशाना साधा था। कुछ लोगों ने इसे लव जिहाद का भी नाम दिया था। लेकिन टीना ने हमेशा अतहर के साथ रहने में खुशी जताई। कई बार तो सोशल मीडिया पर टीना ने ट्रोलर्स को खुलकर जवाब भी दिया। हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला। दोनों के बीच दरार पहली बार तब पब्लिक हुई जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर अपने रिश्ते को खत्म कर दिया।