बॉलीवुड फिल्मो में कई ऐसे चाइल्ड आर्टिस्ट है जिन्होंने 90 के दशक में खूब धमाल मचाया है जिनका अभिनय आज तक कोई नहीं भुला। आज वह चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े होकर भी बॉलीवुड में नाम कमा रहे है। हमेशा से फिल्मो में चाइल्ड आर्टिस्ट का महतवपूर्ण योगदान रहा है। इन बच्चो ने अपने मेहनत व् बेहतरीन कलाकारी से सभी फेन्स के दिलो में जगह बनाई है जो आज भी कायम है। आज हम ऐसे कई मासूम चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में आपको बताने जा रहे है आइये जानिए।
दरअसल आज हम बात कर रहे है एक ऐसे आर्टिस्ट की है जिसने अपनी मासूमियत से सभी का दिल लूटा है। जिन्होंने सलमान खान, गोविंदा , कैटरीना कैफ और लारा दत्ता स्टारर फिल्म ‘पार्टनर’ में रोहन का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट की जिन्होंने अपने क्यूटनेस और शरारत भरे अंदाज से फिल्म में सलमान खान के किरदार के किरदार को काफी परेशान किया था| पार्टनर फिल्म रोहन के किरदार के बिना अधूरी कहलाएगी और इस बात में कोई शक नहीं है। जैसा की आप सभी जानते है चाइल्ड आर्टिस्ट रोहन का किरदार अली हाजी ने निभाया था और आज वो क्यूट सा रोहन इतना बड़ा हो गया है कि आप भी इन्हीं पहचान नहीं पाएंगे।
ये फिल्म इस छोटे से किरदार की वजह से ज्यादा हिट हुई थी जिसे निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट अली हाजी ने अपनी मासूमियत और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था और आज भी अली हाजी को लोग उनके रोहन के किरदार के लिए याद करते हैं| आपको बता दें अभिनेता अली हाजी ने फिल्म फैमिली से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी हालांकि इन्हें असली पहचान आमिर खान और काजोल की फिल्म फना में उनके द्वारा निभाए गए रेहान के किरदार से मिली थी और इस किरदार के बदौलत अली हाजी ने गजब के लोकप्रियता हासिल की थी।
हालाँकि इस फिल्म के अलावा अली हाजी ने सैफ अली खान की फिल्म ‘ता रा रम पम’ में भी अभिनय किया था। बात करी वर्तमान समय की तो अली हाजी फिलहाल फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर भी फोकस कर रहे हैं और वह इन दिनों मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉरस्पॉडेंस में बीए की पढ़ाई कर रहे है। लेकिन वह अपना भविष्य एक्टिंग की दुनिया में ही बनाना चाहते है।
आपको बता दे अली हाजी ने इससे पहले जय हिंद कॉलेज से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की है। अली का जन्म 30 अक्टूबर सन 1999 में हुआ था अब उनकी उम्र 22 साल है। बड़े होने के बाद अली हाजी का लुक भी पहले से काफी बदल चुका है| अली हाजी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से अली हाजी अक्सर ही अपनी लेटेस्ट तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते रहते हैं। उनकी अच्छी खासी फेन्स फॉलोविंग भी है।