रमजान के महीने में भी हर तरफ रहा साउथ की फिल्मों का ही बोल-बाला,बॉलीवुड वालों को ईद का भी नहीं मिला फायदा


इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बस साउथ की फिल्मों का ही बोल बाला चल रहा है , जहा एक तरफ बॉलीवुड वाले अपनी फिल्में रिलीज़ करने के लिए ईद का इंतज़ार करते है वही दूसरी ओर साउथ की फिल्मों ने रमज़ान के महीने में ही ईद से पहले अपनी फिल्मों को रिलीज़ कर ताबड़तोड़ कमाई की है | रमज़ान के महीने में ज़्यादातर बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्में रिलीज़ नहीं करते क्यूंकि उस वक्त फिल्में ज़्यादा कमाई नहीं करती है |

साउथ की फिल्मों ने की ताबड़तोड़ कमाई


सब फिल्म स्टार्स ईद के दिन का इंतज़ार करते है ताकि वो अपनी फिल्म को रिलीज़ कर सके , इस साल रमज़ान के महीने में सिर्फ जॉन अब्राहम की अटैक और शाहिद कपूर की जर्सी रिलीज़ हुई है पर इन दिनों में भी साउथ की फिल्मों का ही बोल बाला चलता दिखाया दिया | यश की KGF 2 और रामचरण-जूनियर एनटीआर की RRR ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया |

इन दो फिल्मों ने की सबसे ज़्यादा कमाई


KGF 2 ने अकेले ही 375 करोड़ की कमाई की है और ये साबित कर दिया है की आपको अपनी फिल्मे रिलीज़ करने के लिए किसी ख़ास दिन की ज़रुरत नहीं है , अगर आपकी फिल्म के कंटेंट में दम है तो वो ज़रूर सुपरहिट होगी | अगर हम RRR की बात करे तो इस फिल्म ने भी रमजान के महीने में 300 करोड़ से ऊपर की कमाई की है |

बॉलीवुड की फिल्में पड़ी फीकी


पिछले दो सालों में कोरोना के चलते ज़्यादा फिल्में रिलीज़ नहीं हुई पर 2019 में ईद के महीने में सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़ हुई थी और इससे पहले अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे’, टाइगर श्रॉफ की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 , अगर हम इन फिल्मों की टोटल कलेक्शन की बात करे तो रमजान के महीने में इन फिल्मों की मिलकर ही कमाई महज़ 200 करोड़ थी |