सोनाक्षी सिन्हा ने कर ली है सगाई ,ये बॉलीवुड एक्टर है सोनाक्षी के होने वाले पति


बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने आख़िरकार सगाई कर ली है , उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट की तस्वीर शेयर करके फैंस को इस बात की जानकारी दी , उनके फैंस इस सरप्राइज को देख कर काफी shocked है पर इसी के साथ-साथ वो सोनाक्षी की शादी के लिए काफी एक्ससिटेड भी है , सोनाक्षी को अपने फैंस से जमकर बधाइयाँ मिल रही है |

सोनाक्षी ने कर ली सगाई  


सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद की तीन तस्वीरें शेयर की है जिसमे वो अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही है , पहली फोटो में सोनाक्षी का हाथ उनके मंगेतर के हाथ में है इस तस्वीर में वो अपनी रिंग फ्लॉन्ट कर रही है, वही दूसरी फोटो में उन्होंने अपने मंगेतर के कंधे पर सर रखा हुआ है और तीसरी फोटो में सोनाक्षी स्माइल करती हुई नज़र आ रही है |

तस्वीरें शेयर कर दिया फैंस को सरप्राइज


बता दे की सोनाक्षी ने इंगेजमेंट तो कर ली है पर उन्होंने अभी तक अपने मंगेतर का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है फैंस ये देखने के लिए काफी एक्ससिटेड है की आखिर सोनाक्षी का होने वाला पति है कौन ? सोनाक्षी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा की “मेरे लिए ये बहुत बड़ा दिन है , मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सपना सच होने जा रहा है और मैं इसे आप सबके साथ शेयर करने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकती हूँ

कौन है सोनाक्षी का होने वाला पति


सोनाक्षी की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है और इसी के साथ वो ये जानने के लिए भी काफी एक्ससिटेड है की आखिर कौन है सोनाक्षी एक पार्टनर , बता दे की काफी समय से सोनाक्षी का नाम एक्टर ज़ाहिर इक़बाल के साथ भी जोड़ा जा रहा था पर दोनों ने कभी इस खबर को लेकर कुछ नहीं कहा , ऐसे में ये देखना काफी exciting होगा की आखिर कौन है सोनाक्षी का होने वाला दूल्हा ?