सलोनी डैनी जिन्हे आप शायद गंगूबाई के नाम से भी जानते होंगे वह कॉमेडी सर्कस के महासंग्राम में कई बार परफॉर्म भी कर चुकी थी तब वह काफी छोटी थी साथ ही उनका वेट भी काफी ज्यादा था पर अब सालो बाद वह पूरी तरह से बदल चुकी है अब वह पहले से काफी पतली और सुन्दर दिख रही हैं और इस समय अपने ट्रांसफार्मेशन की वजह से सोशल मीडिया पर चा चुकी है।
कुछ ही समय पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी ट्रांसफार्मेशन की कुछ फोटो शेयर की थी उनकी इस फोटो से उन्होंने अपने सभी फैंस को चौंका दिया और अब फैंस वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर सलोनी ने ये ट्रांसफार्मेशन कैसे किया।
सलोनी के इंस्टाग्राम पर उनकी कई खूबसूरत फोटोज भरी पड़ी है उनके फैंस भी उनकी इन फोटोज को काफी पसंद करते है वैसे वह कई सालो से टीवी इंडस्ट्री से दूर है वैसे वह कुछ ही समय पहले टीवी शो “ये जादू है जिन्न का” में नजर आई थी।
आपको जानकर काफी हैरानी होगी के सोनाली 3 साल की उम्र से कम कर रही है इस दौरान वह कई हिंदी और साथ ही मराठी फिल्मो में नजर आ चुकी है और एक ऐसा भी समय था जब वह सबसे यंग कॉमेडियन के नाम से जानी जाती है। वैसे बताते चले की सलोनी ने डिज्नी के लिए एक म्यूजिक एल्बम भी निकाला था।
लंबे समय तक टीवी से दूर रहने के बाद वह साल 2016 में ‘बड़े भैया की दुल्हनियां में नजर आई थी इसके साथ ही सलोनी बॉलीवुड फिल्म ‘नो प्रॉब्लम’ में नज़र आ चुकी हैं और तो और वह अनिल कपूर, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुस्मिता सेन जैसे एक्टर्स ने काम किया था।