हमारे देश में होने वाली शादियों में खूब सारे व्यंजन देखने और खाने को मिलते है। यहाँ ढेर सारा खाना बनाया जाता है कई बार यही खाना बच जाता है जिसे वह बाद में फेंक दिया जाता है। कई बार शादियों में खानपान की बर्बादी बहुत देखने को मिलती है। छोटा समारोह हो या बड़ा आयोजन टारगेट से ज्यादा ही खाना तैयार होता है और बच जाने पर उस खाने को कूड़े में डाल दिया जाता है, लेकिन कोलकाता की एक महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे उनका ये अंदाज़ देख कर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे है। आइये बताते है क्या है पूरा मामला।
दरअसल मामला ये है की कोलकाता के राणाघाट जंक्शन पर शादी की ड्रेस में सजी महिला खाना लेकर बैठ गई और कागज के प्लेटों में एक-एक कर सभी को खाना देना शुरू कर दिया। इसमें दाल-चावल, सब्जी, रोटी समेत कई अन्य व्यंजन शामिल थे। वेडिंग फोटोग्राफर नीलांजन मंडल ने महिला द्वारा बांटे जा रहे खाने को कैमरे में कैद कर लिया और थोड़ी देर बाद फेसबुक पर वेडिंग फोटोग्राफर के नाम से बने पेज पर इस फोटो और वीडियो को शेयर किया। जिसके बाद जिसने भी इस वीडियो को देखा व् इस महिला की तारीफ कर रहे है।
इस वीडियो का कैप्शन लिखा की पापिया अपने भाई की शादी में गरीबों को बचा हुआ खाना खिलाती नजर आई। पापिया की इस दयालुता की जमकर सराहना हो रही है। फेसबुक पर लगातार लाइक्स और कमेंट बढ़ते जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक फेसबुक पोस्ट को 1,200 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और सैकड़ों कमेंट्स हो रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोगो ने इसे शेयर भी किया है ताकि ये सदेश दुनिया भर में जाए। और लोग कभी भी खाने की बर्बादी न करते हुए बचे हुए खाने को बाँट दे।
बता दे जैसे ही इस वीडियो की शेयर किया लोगो ने अपनी अपनी प्रतिरकियाँ देनी शुरू कर दी फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा “महान काम”, “महान कार्य”, और “आप पर गर्व है”। दूसरे यूजर ने महिला की दयालुता की सराहना की और कहा कि यदि सभी की समान मानसिकता होती, तो समाज एक बेहतर स्थान होता।