फिल्म “The Kashmir Files” की रिलीज़ और सक्सेस के बाद से ही इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री चर्चा में बने हुए है , इस फिल्म में उन्होंने कश्मीरी पंडितो के नरसंहार को दिखाया था , इस फिल्म ने सभी के दिलों को छू लिया था | इस फिल्म की सक्सेस के बाद अब विवेक अग्निहोत्री दिल्ली फाइल्स बनाने जा रहे है जिसकी घोषणा उन्होंने ट्विटर पर भी कर दी है , अंदाज़ा लगाया जा रहा है की विवेक की ये फिल्म 1984 में हुए सिख विरोधी दंगो पर बनाई जा रही है |
सिख संगठन का बयान आया सामने
विवेक अग्निहोत्री की इस अनाउंसमेंट के बाद अब एक महाराष्ट्र सिख संगठन का रिएक्शन सामने आया है , उन्होंने कहा की फिल्ममेकर्स को समाज की शांति भंग करने से बचना चाहिए , उन्हें अपने खुद के लाभ के लिए और रचनात्मकता के नाम पर लोगों को सिख दंगो जैसी दुर्भायपूर्ण घटना दिखा कर इसका कमर्शियल प्रयोग नहीं करना चाहिए |
अग्निहोत्री को फिल्म बनाने से किया मना
उन्होंने आगे ये भी कहा की पहले ही समाज में ध्रुवीकरण और समुदायों के बीच घृणा है ऐसे में इतिहास की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को दिखा कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचना है और इससे समाज और भी अशांत होगा | भारत एकता वाला देश है यहाँ सभी धर्मों के लोग रहते है , सिख समाज इस काले अध्याय को भूल चूका है और आगे बढ़ चूका है |
अग्निहोत्री ने कही ये बात
इस मुद्दे को लेकर विवेक अग्निहोत्री का बयान भी सामने आया है , उन्होंने कहा की मुझे कोई आईडिया नहीं है की ये कौन सा संगठन है , मैं एक भारतीय हूँ और एक आज़ाद देश में रहता हूँ मैं अपने विचार किसी भी तरह से रखता हूँ ये मेरा अधिकार है, उन्होंने आगे ये भी कहा की मैं वही बनाऊंगा जो बनाये जाना चाहिए मैं किसी संगठन का गुलाम नहीं हूँ मैंने अब तक ये भी नहीं बताया है की मैं क्या बनाने जा रहा हूँ लोग खुद ही अंदाज़ा लगाए जा रहे है , पर आखिर में सेंसर बोर्ड ही ये फैसला करेगा की जो फिल्म में बनाने जा रहा हूँ उसको रिलीज़ करने की इजाज़त है या नहीं |