रणबीर-आलिया की शादी में अंबानी परिवार की बहू ने बिखेरे जलवे, Off-white रंग की साड़ी पहन लूटी महफिल


14 अप्रैल को बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए , इस वक्त हर तरफ दोनों की शादी ही चर्चा का विषय बनी हुई है , दोनों की शादी में परिवार वालों के अलावा सिर्फ खास दोस्तों को invite किया गया था , इस शादी में आये मेहमानों ने भी खूब चर्चा बटोरी है , खास तोर पर अंबानी परिवार की ओर आये आकाश अंबानी और श्लोका मेहता |

Z+ सिक्योरिटी के साथ पहुंची अंबानी फॅमिली

इस शादी में जैसे ही आकाश अंबानी और श्लोका की एंट्री हुई सबकी नज़रे वही टिक गयी।, दोनों Z+ सिक्योरिटी के साथ शादी में पहुंचे थे , सबकी नज़रे खास तोर पर अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता पर थी क्यूंकि वो शादी में काफी खूबसूरत और elegant लुक के साथ पहुंची थी उनके सामने वहां हर कोई फीका नज़र आ रहा था |

श्लोका ने पहनी खूबसूरत साड़ी

आलिया और रणबीर की शादी के लिए श्लोका मेहता ने एक खूबसूरत वाइट गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी जिसे भारत के फेमस फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और  संदीप खोसला ने डिज़ाइन किया था ,इस पूरी साड़ी पर सफ़ेद रंग के धागे से ट्रेडिशनल embroidery की गई थी जो इस साड़ी को काफी आकर्षित बना रही थी |

सबकी नज़रे टिकी थी अंबानी परिवार की बहू पर

अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए श्लोका ने डायमंड नेकलेस और मांग टिका carry किया हुआ था जो उनको एक परफेक्ट लुक दे रहा था , श्लोका ने इस लुक के साथ ही अपने फेस पर काफी लाइट मेकअप भी किया हुआ था , जैसे ही वो शादी में पहुंची सबकी नज़रे उन पर ही बनी हुई थी उनके ऑउटफिट ने शादी में आये सभी मेहमानों के ऑउटफिट को मात दे दी थी |