राज कुंद्रा संग शादी नहीं करना चाहती थीं शिल्पा शेट्टी, फिर हुआ कुछ ऐसा की करनी पड़ी “चट मंगनी पट बियाह”


बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी का नाम अच्छा खासा चलता है चाहे बात उनकी एक्टिंग हो या उनके शौहरत की तो वह इन दोनों में ही माहिर है। अपने समय में शिल्पा शेट्टी के अफेयर्स की चर्चे खूब रही है। उनका बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ नाम जोड़ा जा चूका है अब तक उन्होंने अपने अफेयर्स की बात कबूली नहीं है उनके मुताबिक वह शादी से पहले सिंगल ही थी। बता दे उन्होंने राज कुंद्रा को लम्बे समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली थी। उनकी शादी इतनी आसान नहीं थी उसकी वजह थी राज कुंद्रा का पहले से ही शादीशुदा होना। आइए बताते है इनकी लव स्टोरी के बारे में।

दरअसल एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने खुद इस बात का खुलासा किया था की जब मैं 17 साल की थी मैंने तभी से काम करना शुरू कर दिया था। और समय के साथ बहुत कुछ हासिल किया,पर शादी के फैसले से 32 की उम्र में भी कतराती थी। शिल्पा ने आगे कहा कि -मैं मां बनना चाहती थी जो शादी करने के पीछे का जरूरी हिस्सा होता है। लेकिन मुझे ऐसा लगता था कि एक पत्नी,एक मां और एक बहू बनने के बाद मेरा करियर बहुत पीछे छूट जाएगा। उन्होने ये भी कहा कि वो नहीं चाहती थी कि उन्हें अपने पति पर निर्भर होकर रहना पड़े।

शिल्पा शेट्टी ने बताया की उस समय पर इस शादी को लेकर तैयार नहीं थी, राज कुंद्रा ने उनसे कह दिया था कि या तो वो उनसे शादी कर ले या फिर रिश्ते को हमेशा के खत्म कर दें। शिल्पा ने आगे बताया कि मैंने सही फैसला लिया और राज से शादी के बाद उनके फिल्मी करियर पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि जब उनकी शादी हुई थी तो शिल्पा को अपने करियर की फिक्र हमेशा सताती थी। इस वजह से कई बार इन दोनों में बहस और मनमुटाव हुआ।जिसके बाद उनका मन अचानक से ही बदल गया।

शिल्पा ने कहा की दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचने के लिया उसमे बहुत से अड़चने थी शिल्पा अपना करियर और परिवार को छोड़कर लंदन में शिफ्ट नहीं होना चाहती थीं। राज कुंद्रा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने शिल्पा से हमारे रिश्ते को मौका देने के लिए कहा, लेकिन उन्होने कहा राज ये काम नहीं करेगा। मैंने पूछा कि हमारा रिश्ता काम क्यों नहीं करेगा तो उन्होने मुझे जवाब देते हुए कहा कि वो मुंबई नहीं छोड़ सकतीं और तुम भारत में रह नहीं सकते।

फिलहाल शिल्पा और राज कुंद्रा के जीवन में बड़ी समस्या ने दस्तक दी है दोनों का रिश्ता कुछ समय पहला ऐसा लग रहा था की टूट जाएगा लेकिन दोनों ने सोच विचार से उसे रोक लिया। बता दे कुछ समय पहले बिजनेसमैन राज कुंद्रा इलीगल फिल्म बनाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की हिरासत में हैं. इससे कई खुलासे सामने आये थे।