हाल ही में बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर प***मामले से संबंधित संगीन आ-रो-प लगाए गए हैं। जिसके तहत मुंबई क्राइम ब्रांच उनसे कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को भी शामिल किया गया है। शिल्पा शेट्टी बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी है।पिछले 4 दिनों से बिजनेसमैन राज कुंद्रा से पूछताछ की जा रही है।
इन पर यह आ-रो-प लगाया गया है कि इन्होंने अ-श्ली-ल वीडियो बनाएं ,साथ ही साथ मोबाइल ऐप के माध्यम से उन्हें प्रसारित भी किया हैं। भारतीय कानून के तहत अ-श्ली-ल-ता वाली वीडियो बनाना उन्हें प्रचारित ,प्रसारित करना पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसके तहत आ-रो-प सिद्ध होने पर आ-रो-पी को सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है।
भद्दी वीडियो बनाना एवं प्रसारित करना भी बहुत बड़ा अपराध है। जिसके तहत चाइल्ड प*** भी शामिल है । अश्लीलता से संबंधित मामले आईटी एक्ट एवं आईपीसी धाराओं के तहत दर्ज किए जाते हैं। फिलहाल राज कुंद्रा के पुलिस हिरासत आगे बढ़ा दी गई है। ताकि उनसे और भी पूछताछ की जा सके। इस मामले में जब राज कुंद्रा के साथ साथ उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की जा रही है पूछताछ के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिसर राज कुंद्रा के जुहू स्थित बंगले पर पहुंच गई।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि इस दौरान राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई। पूछताछ का यह दौर बहुत लंबा चला था ।बताया जाता है कि इस दौरान शिल्पा शेट्टी कई बार फूट-फूटकर जोर से रोने लगी थी। ढाई घंटे की इस पूछताछ दौरान शिल्पा शेट्टी से कई सवाल पूछे गए’-
क्या आपको हॉट शॉट के बारे में पता है?
हॉ-ट शॉट वीडियो कंटेंट के बारे में आपको क्या क्या मालूम है?
आप अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के सभी बिजनेस के बारे में जानती हैं?
क्या आपको वाकई में पता है कि वह क्या क्या बिजनेस करते हैं?
आपने कभी अपने पति के जीजा जी से हॉ-ट शॉट संबंधित कोई बातचीत की है?
क्या आप पैसों से संबंधित किसी भी लेनदेन से जुड़ी हुई है या आपको कोई जानकारी है?
आपके खुद के अच्छे शेयर्स होने के बावजूद भी आप वियान कंपनी को 2020 में ही छोड़ चुकी थी आपने ऐसा क्यों किया?
प**** वीडियो बनाने एवं प्रसारित करने से संबंधित आप के वियान ऑफिस का इस्तेमाल किया गया है?