लगन हो तो इंसान क्या कुछ नहीं कर सकता| इसी बात को सच कर दिखाया है, 17 साल के शेर अली ने, जिसने अपनी स्कूल की फीस के लिए कूड़ा बिन कर और भीख मांग कर पढाई पूरी की| आज वह अग्निवीर बन कर देश की सेवा करना चाहता है| आगरा के सदर इलाके में माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास झुग्गी बस्ती में रहने वाला 17 वर्षीय अली, अपने मां-बाप के साथ और अन्य आठ भाई-बहनो के साथ 8 गुना झोपडी में रहता है|
बिना बिजली पूरी की पढ़ाई
आस-पास के सभी बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते है और किसी ने भी हाई स्कूल तक अपनी पढाई पूरी नहीं की है| लेकिन अली ने अपने सपनों को जीना सीखा है| बिना बिजली के रात भर भूखा रह कर उसने अपना हाई स्कूल की परीक्षा को 63 प्रतिशत अंको के साथ फर्स्ट डिवीज़न से पास किया| पढाई के साथ ही शेर अली खेल खुद में भी मैडल जीतने वाले अली की इच्छा अब अग्निवीर बन कर देश की सेवा करने की है|
मां ने कहा, भूखे पेट की पढाई
#GoodMorningNews
17-year-old child beggar scores 63% in Class X of UP board. Slum dweller & rag picker Sher Ali scored 80/100 in English, plans to join Indian forces via #Agnipath scheme. A @timesofindia report 👇 https://t.co/08faSmqKOZ— Manash Pratim Gohain (@manashTOI) June 20, 2022
शेर अली के माता-पिता दोनों ही अली के नंबर आने के बाद काफी गर्व महसूस कर रहे है| अली के पिता रांगी अली कहते है “मेरे बेटे ने सभी मुश्किलों से जूझते हुए हाई स्कूल की परीक्षा दी है| अब वह सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है|” वही अली की मां सहबीन बताती है “अली ने कई बार तो भूखे पेट रहकर पढ़िए की हिअ| कितनी रातें तो उसने मोमबत्ती की रौशनी में पढ़ते हुए और जग में भरे पानी से पेट की आग बुझाते हुए काटी है|”
नरेश पारस को दिया सफलता का श्रेय
एक मीडिया संस्थान के साथ बात-चीत करते हुए शेर अली ने बाल अधिकारी के लिए काम करने वाले नरेश पारस को अपनी सफलता का श्रेय किया है| आगे अली कहता है, “परीक्षा के नतीजे ने मेरे अंदर इतना आत्मविश्वास भर दिया है कि मैं अपने लक्ष्य ऊंचे रख सकूं| अब मेरा लक्ष्य अग्निपथ योजना के जरिए आर्मी में जाकर देश की सेवा करने का है|” आपको बता दे की अली के सबसे ज्यादा नंबर अंग्रेजी में मिले है, उन्हें 100 में से 80 नंबर हासिल हुए है|
सबसे ज्यादा नंबर अंग्रेजी में मिले
एक्टिविस्ट पारस संवदाता से बातचीत में कहते है ” अली के अंदर बहुत क्षमता है| पढ़िए करने के साथ ही उसने कई अवार्ड भी जीते है| एथलीट्स, वेटलिफ्टिंग के अलावा अली ने कई सरे इवेंट्स में जिला और प्रदेश स्तर पर मैडल जीते है| उन्होंने बताया कि, मैंने अली को डांस और थिएटर की तरफ भी मौड़ा है| वह ताज महोत्सक जैसे कई आयोजनों में डांस परफॉरमेंस भी करता है| अब वह ट्रेनिंग लेकर अग्निवीर स्कीम से सेना में जाना चाहता है| “