‘शार्क टैंक इंडिया’.आज के समय में ऐसा शो जिसे किसी के परिचय की जरूरत नहीं जी हाँ ये शो दिसंबर 2021 से प्रसारित होना शुरू हुआ था, तभी से इसकी पॉपुलैरिटी दर्शकों के बीच बढ़ती ही जा रही है. पिछले हफ्ते ही यह शो खत्म हुआ है, लेकिन व्यूअर्स के दिमाग से इसकी छवि मिटने का नाम नहीं ले रही है. हर कोई इसके बारे में बात करता नजर आ रहा है. इस शो ने कई लोगों को उनका नया बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करने के लिए इंस्पायर किया है.
दरअसल आपको इस बात से हैरानी होगी इस शो में जितने भी जजेस है सब सेल्फ मेड मल्टी-मिलिनेयर है। भारत में अक्सर देखा गया है कि मल्टी-मिलिनेयर्स को महंगी और एग्जॉटिक गाड़ियों के कलेक्शन का शौक होता है. रोल्स रॉयस से लेकर स्पोर्ट्स कार तक वह रखना पसंद करते हैं. हर सेलिब्रिटीज के पास एक अलग गाड़ी नजर आती है. ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजेज भी इनसे कम नहीं. इंडिया के सक्सेसफुल एन्टरप्रिन्योर के पास अद्भुत गाड़ियों का कलेक्शन है.
आपको ये जानकर हैरानी की इस शो में इंडिया के लीडिंग मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पॉपुलर शार्क बनकर सामने आए हैं. अनुपम के पास भी सुपरकार्स हैं. इसमें लैंबरगिनी हूराकान है, जिसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है. इसमें वी10 इंजन है, जिसकी हाई स्पीड 572 है. 3.2 सेकंड्स में यह 0-100 किलोमीटर कवर कर सकती है. वह अपना लाइफस्टाइल बेहद आलीशान ढंग से जीते है।
‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह इंडियन रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ की बेस्ट शार्क में शामिल रही हैं. यह ब्रैंड मेकअप में डीलिंग करता है. विनीता के पास मर्सेडीज बेंज जीएल क्लास है, जिसकी कीमत की शुरुआत 79.78 लाख से है.इसके अलावा भी विनीता के पास कई शानदार लक्ज़री चीज़े है।
‘शार्क टैंक इंडिया’ के शार्क अमन गुप्ता ‘बोट’ के को-फाउंडर और सीएमओ हैं. यह कंपनी ईयरफोन्स और हेडफोन्स में डील करती है. अमन गुप्ता की नेट वर्थ 700 करोड़ है. अमन भी किसी बड़े स्टार से कम नहीं है उनके पास दो जर्मन पेयर हैं, जिसमें बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और एक्स1 गाड़ी शामिल है.
इन्हे तो आप जानते होंगे ये है Lenskart के सीईओ और को-फाउंडर पीयुष बंसल की नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये है. रियलिटी शो में आने के बाद इनकी चर्चा हर यंगस्टर के बीच है. पीयुष की मेहनत से आज कंपनी ऊंचाइयां छू रही है. पीयुष जर्मन बीस्ट बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के मालिक है. इसकी कीमत 1.70 करोड़ के करीब है.