शादी के दूसरे ही दिन पति ने करवा दिया अपनी ही पत्नी का दुसरा ब्याह, वजह है बेहद अजीब…


इन दिनों आप सोशल मीडिया पर कई अजीबो गरीब मामले देखते व् पढ़ते रहते होंगे ऐसे मामले बेहद हैरान कर देने वाले होते है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले सामने आते रहते है जहाँ प्रेम के कारण समस्या खड़ी होजाती है। ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो बिहार से ताल्लुक रखता है। दरअसल बिहार के जमुई से संबंधों की तासीर में लिपटी प्रेम, समर्पण और त्याग की अनोखी कहानी सामने आई है. कहानी बिल्कुल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ से मिलती-जुलती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि इसकी शूटिंग जमुई की जगह बेंगलुरू में हुई है. और रियल लाइफ की इस फिल्म के पात्र जमुई जिले से जुड़े हुए हैं.

दरअसल इस वायरल खबर में पति ने ही अपनी पत्नी का उसके आशिक़ के साथ करवा दिया विवाह। जबकि पति-पत्नी बिहार के थे लेकिन ऐसा क्या हुआ की पति ने बंगलुरु में अपनी का उसके प्रेमी के साथ शादी करवा दी आइये जानिए। पति का नाम विकास कुमार है और वह जमुई के सोनो थाना इलाके के बलथर गांव का निवासी है. विकास कुमार बेंगलुरू में जॉब करता था और शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ बेंगलुरू में ही रहता था. विकास कुमार की ये दूसरी शादी है. पहली पत्नी की आकस्मिक मौत के बाद विकास ने शिवानी नाम की लड़की से दो साल पहले शादी की थी.

शादी के बाद विकास की पत्नी उदास सी रहती थी तभी अचानक उसके सामान में विकास को एक लड़के की तस्वीर मिली लेकिन विकास ने उसके बारे में जायदा पूछताछ नहीं की। दरअसल वो तस्वीर उसकी पत्नी शिवानी के आशिक़ की थी इस रियल लाइफ की फिल्म में ट्विस्ट तब आया, जब प्रेमी सचिन जो जिले के झाझा थाना क्षेत्र के काबर गांव का रहने वाला है अचानक बेंगलुरू पहुंच गया. सचिन को पता चला कि विकास उसकी प्रेमिका को लेकर बेंगलुरू गया है, उसके बाद सचिन ने अपने चाचा के यहां नौकरी करने के नाम पर बेंगलुरू पहुंचा और अपने प्रेमिका शिवानी से मिलने लगा.

जब विकास को पूरा मामला पता चला तो उसने अपनी पत्नी को समझाया और उसके आशिक़ से मिलने के मना किया लेकिन पत्नी ने अपने पति की विकास की एक न सुनी और और सचिन से मिलना जारी रखा.पत्नी की जिद से परेशान विकास ने उससे बातचीत की और सचिन के साथ शादी कराने की बात कही. पत्नी ने इस बात पर हामी भर दी. इसके बाद बेंगलुरू में विकास ने सचिन को बुलाकर अपनी पत्नी शिवानी से शादी करवा दी. उसने खुद ही शादी का वीडियो बनाया. विकास ने बड़ा दिल दिखाते हुए स्थानीय लोगों के सामने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी.