सुनने में आता रहा है या सुना जाता है की लड़के लड़कियों को छेड़ते है या उनके साथ बदसलूकी करते है । पर इन दिनों एक ख़बर वायरल हो रही है जो इस कथन के बिलकुल विपरीत है। जी हां आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर छात्रों का एक शिकायत पत्र जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे पता लग रहा है की लड़कियां लड़कों को छेड़ रही है और चिड़ा रही है। जिसमे बच्चो ने अपनी पीड़ा जाहिर करने की कोशिश की है।
आवेदन में स्कूल के लड़कों ने लड़कियों की हरकत से परेशान होकर स्कूल के प्रिंसिपल तक अपने शिकायत पत्र को पहुंचाया है। बच्चों का यह पत्र ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है लोग इसे पढ़ने के बाद अपनी हसीं नही रोक पा रहे है मजेदार बात तो है ही, साथ ही आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने इस पत्र को लिखा है। आवेदन में स्कूल के लड़कों ने लड़कियों की हरकत से परेशान होकर स्कूल के प्रिंसिपल तक अपने शिकायत पत्र को पहुंचाया है ।
शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि लड़कियां उन्हें अजीबोगरीब नाम से बुलाती हैं। दरअसल लड़के लड़कियों के चिढ़ाने से परेशान है, औरैया के तैयापुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का यह मामला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आवेदन में कक्षा 7वीं (अ) के छात्रों ने आवेदन के माध्यम से अपनी मांग रखी है और कहा है कि लड़कियां हमसे माफी मांगे।
वायरल पत्र 👌
.
.
अभिनेष – को – डामर ?
अनमोल – को – रसगुल्ला ?
पागल ,लल्ला औकात में रहो ?
.
.
कितनी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रही है ये लड़कियां 😂😂
.
.
ओम ,फोम धर्राटे काट रही है !!👇
.
.
मोबाइल की देन ? pic.twitter.com/H0omenoqAR— बड़के भईय्या🐬 (@PKumar0510) May 10, 2022
लड़कियां हमेशा चिढ़ाती रहती है और रसगुल्ला , लल्ला और डामर नाम से बुलाती है और साथ ही वह कक्षा में शोर मचाती है गाना गाती है और डायलॉगबाजी भी करती है यह पत्र लिखते हुए बच्चो ने अपना दुख जाहिर किया है । इस आवेदन में लड़कों ने शोर मचाने वाली लड़कियों के नाम का भी जिक्र किया है। छात्रों के द्वारा लिखा गया यह शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। साथ ही साथ इस ख़बर को पढ़ कर लुफ्त भी उठा रहे है।