सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार होते हैं। लेकिन सैफ की जिंदगी में करीना से पहले अभिनेत्री अमृता सिंह थीं। दरअसल सैफ अली खान ने अपने करियर के शुरुआती दौर से अमृता सिंह के साथ शादी की थी। अमृता से सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।
ऐसे में सैफ की पहली पत्नी अमृता के बच्चे और सैफ की दूसरी पत्नी करीना के बीच कैसा रिश्ता है इसको लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं। सारा और करीना को कई बार सार्वजनिक जगहों पर साथ देखा गया है। दोनों की ही बॉन्डिंग हमेशा काफी अच्छी दिखती है। लेकिन एक बार सारा ने करीना को आंटी कह दिया था। उस समय उनके पिता सैफ अली खान ने उन्हें एक हिदायत दी थी।
इस बारे में सारा ने खुद एक शो के दौरान बताया था। दरअसल सारा अपने पिता के साथ करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने ये भी बताया कि वो करीना को क्या कहकर बुलाती हैं। शो के दौरान करण ने सारा से पूछा कि क्या सैफ ने कभी उन्हें कहा कि करीना को छोटी मां बोलो? इस बात का जवाब सारा ने बड़ी ही बेबाकी से दिया।
सारा ने इस सवाल के जवाब में कहा कि अगर वह करीना को छोटी मां कहेंगी तो एक्ट्रेस को नर्वस ब्रेकडाउन हो जाएगा। आगे सारा ने बताया कि शुरू में उन्हें समझ नहीं आता था कि वह करीना को क्या कहकर बुलाएं। ‘मैं सोचती थी कि उनको क्या कहूंगी करीना या आंटी। लेकिन मेरे पिता बोले कि तुम करीना को आंटी तो कभी मत बोलना।’
इसके बाद सारा ने बताया कि वो अब करीना को ‘के’ या ‘करीना’ ही कहती हैं। सारा ने बताया कि मेरा और करीना का रिलेशन कभी कन्फ्यूजिंग नहीं रहा है। उन्होंने मुझसे कहा था कि देखो तुम्हारी मां बहुत अच्छी हैं। मैं चाहती हूं कि हम दोस्त रहें। और वाकई में सारा और करीना दोस्तों की तरह ही रहती भी हैं। दोनों कई बार अलग- अलग शो में एक दूसरे सपोर्ट करती हुई और एक दूसरे की तारीफें करती हुई भी नजर आ चुकी हैं।
This Article First Published On AMARUJALA