बॉलीवुड के दबंग सलमान खान हर वक्त किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का विषय बने ही रहते है , पुरे भारत में उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है , उनके कई फैंस तो उन्हें इतना admire करते है की उन्ही के जैसे कपड़े पहनते है और उन्हीं के जैसा hairstyle भी रखते है यहाँ तक की जिस तरह सलमान ने अब तक शादी नहीं की है उसी तरह उनके फैंस भी ये ही रट लगाए रहते है की जब तक सलमान भाई शादी नहीं करेंगे हम भी कुंवारे ही रहेंगे |
बचपन में आया था लड़की पर दिल
कुवारों के राजा सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की है इसलिए हर कोई उनसे ये सवाल पूछता रहता है की आखिर वो कब शादी करेंगे , सलामन की उम्र इस वक्त 55 साल है पर वो फिर भी सिंगल है , पर आज हम आपको बताने जा रहे है सलमान का वो किस्सा जो उन्होंने बिग बॉस होस्ट करते हुए सुनाया था और कहा था की उन्हें बचपन में ही एक लड़की पसंद आ गई थी पर उससे वो अपनी दिल की बात नहीं कह पाए थे |
कभी नहीं किया प्यार का इज़हार
बिग बॉस सीजन 13 के दौरान जब अजय देवगन और काजोल शो पर आये थे तो सलमान खान ने एक गेम खेलने के दौरान इस बात का खुलासा किया था की उन्हें बचपन में एक लड़की पसंद आई थी , सलमान ने बताया की उस लड़की के कुत्ते ने उन्हें काट लिया था , मैं उसे बहुत पसंद करता था पर रिजेक्ट ना हो जाऊ इसलिए उसे कभी अपने दिल की बात नहीं बताई |
15-20 साल बाद हुई उस लड़की से मुलाकात
सलमान ने आगे बताया की उन्हें बाद में पता चला की उस लड़की का अफेयर उनके तीन दोस्तों के साथ भी रहा था और उन्हें बाद में ये भी पता चला की वो लड़की भी उन्हें पसंद करती थी | सलमान आगे कहते है की अच्छा हुआ उस समय मैंने अपने प्यार का इज़हार नहीं किया वरना मैं भी आज दादा बन चूका होता क्यूंकि 15-20 साल बाद जब मेरी मुलाकात उस लड़की से हुई थी तो वो दादी बन चुकी थी , उसने मुझसे कहा की “मेरे पोते-पोती तुम्हारे फैन है |