सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी करने जा रही है बॉलीवुड में डेब्यू, इस फिल्म में आएंगी नजर


भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर काफी पॉपुलर है , सारा की खूबसूरती और क्यूटनेस की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते है | सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है | सारा की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है | अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है की वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है |

सारा ले रही है एक्टिंग क्लास

एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा इन दिनों एक्टिंग classes ले रही है , उनको बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक रहा है इसलिए वो फिल्मों में आना चाहती है जिसके लिए वो अब एक्टिंग भी सिख रही है , बता दे की सारा  ने अपनी पढ़ाई लंदन यूनिवर्सिटी से पूरी कर ली है , इस वक्त उनकी उम्र 24 साल है और वो बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार है |

विज्ञापन में आ चुकी है नज़र 

बता दे की सारा पहले ही एक advertisement के लिए मॉडलिंग कर चुकी है , इस विज्ञापन  में सारा काफी ग्लैमरस लग रही है , सारा के साथ इस विज्ञापन में तान्या श्रॉफ और बनिता संधू भी नज़र आ रही है | लोग सारा को इस विज्ञापन में देख कर काफी खुश है और जल्द ही उन्हें फिल्मों में भी देखना चाहते है|

लोग है सारा के डेब्यू के लिए एक्ससिटेड 

जब से सारा के डेब्यू की खबरे वायरल हो रही है तब से ही उनके फैंस काफी एक्ससिटेड हो गए है , सारा के फिल्मी डेब्यू की खबरे काफी समय पहले भी आ रही थी पर तब सचिन ने उन अफवाहों को लेकर कहा था की उनकी बेटी फिलहाल पढ़ाई कर रही है और उनके फिल्मी डेब्यू की खबरे सच नहीं है | पर अब जब सारा की पढ़ाई पूरी हो गई है और वो एक मॉडल शूट में भी नज़र आई है तो फिर से उनके फिल्मो में आने की खबरें लाइमलाइट में आ रही है |