फिल्म RRR ने बनाया कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड, एक ही दिन में कमाए 200 करोड़ से भी ज्यादा


दो दिन पहले 26 मार्च को रिलीज़ हुई एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म RRR ने रिलीज़ के पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है ,इस फिल्म ने एक ही दिन में विश्वभर में 223 करोड़ कमा कर एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है | फिल्म ने सिर्फ US में ही पहले दिन पर 22 करोड़ रूपये कमा लिए थे | इस फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया है | दर्शकों से इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है |

300 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म 

 

फिल्म RRR में दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू  की कहानी दिखाई गई है जिन्होंने अंग्रेज़ो की हुकूमत के वक्त जाबाज़ी दिखाई थी और दुश्मन को धूल चटाई थी | ये फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनाई गई है , इस फिल्म के लीड रोल्स में साउथ सुपरस्टार्स जूनियर एनटीआर और रामचरण दिखाई दे रहे है | फिल्म के रिलीज़ के पहले ही दिन जब रामचरण अपनी पत्नी के साथ प्रेमियर  थे तो उन्हें देख कर ही फैंस की भरी भीड़ लग गई थी |

फैंस भगवान की तरह पूज रहे है दोनों एक्टर्स को

सोशल मीडिया पर रामचरण की इस भीड़ के साथ काफी तस्वीरें भी वायरल हुई थी | बता दे की इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ही जूनियर एनटीआर और रामचरण के फैंस ने इस दोनों के बड़े-बड़े hordings बनवा दिए थे | और अब फिल्म देखने के बाद दोनों के फैंस में अलग ही भक्ति जाग गई है अब वो इनको भगवान की तरह पूज रहे है और माला और पैसे चढ़ा कर इनके प्रति अपना प्यार दिखा रहे है |

एक ही दिन में तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड 

इस फिल्म की तारीफ़ ना ही सिर्फ आम लोग कर रहे है बल्कि फिल्म इंडस्टी का हर व्यक्ति भी इस फिल्म के लिए ट्वीट कर इसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है , फिल्म क्रिटिक तारण आदर्श ने भी इस फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया की एक ही दिन में RRR ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है , इस फिल्म ने बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है और भारत की सबसे बड़ी opener बन गई है | एसएस राजामौली अपने आप से ही मुकाबला कर रहे है |