श्रीलंका देश इस समय भारी आर्थिक संकट दौर से गुज़र रहा है देश अत्यधिक आवश्यक ईंधन आयात भुगतान विदेशी मुद्र के लिए संघर्ष कर रहा है लोग घंटो ईंधन और रसोई गैस खरीदने के लिए दुकानों के बहार लाइन लगाने को मजबूर है हाल ही में एक तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है जिसमें रोशन महानामा पेट्रोल पंप के बाहर लोगों की मदद कर रहे है|
चाय और ब्रेड देते दिखे रोशन
श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर और ऐतिहसिक वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रोशन महानामा ने इन हालातों के बीच बड़ा ही सरहानीय कार्य किया है महानामा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पेट्रोल पंप पर खड़े लोगों को चाय और ब्रेड खिलते हुए नज़र आ रहे है पूर्व क्रिकेटर ने टवीट कर जानकरी दी, कि हमने वार्ड प्लेस और विज़ेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल और रसोई गैस के लिए लाइन में खड़े लोगों के बीच खाना, चाय और ब्रेड बांटा|
एक-दूसरे की देखभाल का किया आग्रह
We served tea and buns with the team from Community Meal Share this evening for the people at the petrol queues around Ward Place and Wijerama mawatha.
The queues are getting longer by the day and there will be many health risks to people staying in queues. pic.twitter.com/i0sdr2xptI— Roshan Mahanama (@Rosh_Maha) June 18, 2022
रोशन महानामा ने लोगों से इस कठिन समय में एक-दूसरे का साथ देने और देखभाल करने का आग्रह किया है साथ ही उन्होंने घंटों लाइन में इंतज़ार कर रहे लोगों से भी अपील कि की वह अपने साथ प्राप्त मात्रा में तरल पदार्थ और भोजन लाए उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर आप लाइन में खड़े-खड़े स्वास्थ्य महसूस नहीं कर रहे है तो अपने साथ में खड़े व्यक्ति से मदद मांगे या फिर 1990 पर कॉल कर दें उस समय आपकी मदद के लिए जल्द ही कोई आ जाएगा
1996 वर्ल्ड कप टीम के विजेता महानाम
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर रोशन महानामा 1996 में वर्ल्ड कप जितने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे यह प्रमुख सदस्यों में से एक थे उनके क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 52 टेस्ट मैच में 29. 27 की औसत से 2576 रन बनाए इस दौरान चार शतक और 11 अर्धशतक लगाए| 213 वनडे मुकाबलों में 29.49 की औसत से 5162 रन बनाए| उन्होंने चार शतक और 35 अर्धशतक जड़े है|
सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना
1948 में आज़ादी मिलने के बाद से श्रीलंका अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है| बड़ी मात्रा में कागज़ न होने के कारण बच्चों के पेपर नहीं करवाए गए| माचिस, टॉयलेट पेपर और घंटो-घंटो बिजली का गुल होना| इस समय श्रीलंकवासी सभी का सामना कर रह है अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ही दिनों में पेट्रोल और डीज़ल का स्टॉक भी समाप्त हो सकता है|