खाना एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए लोग कभी भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करते है फिर चाहे उसकी कीमत कितनी ही क्यों ना हो लोग पेट भर खाना खाते है , कुछ लोगों को तरह-तरह का खाना काफी पसंद होता है इसलिए वो हर जगह को एक्स्प्लोर करते रहते है और हर तरह की डिश try करते रहते है पर आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने खाने के लिए सारी हदे पर कर दी और महज़ एक डिश के लिए लाखों रूपये खर्च कर दिए |
40 लाख देकर मंगवाई डिश
हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे है उनका नाम रोमन अब्रामोविच है और ये फुटबॉल क्लब chelsea के मालिक है | रोमन ने हज़ारो किलोमीटर दूर से खाना आर्डर किया जो उनके लिए प्राइवेट प्लान से डिलीवर किया गया था | बता दे की उन्होंने साल 2000 में ब्रिटेन से सुशी मंगवाई थी | उस दौरान वो रूस में रहते थे | सुशी के लिए रोमन ने पुरे 40 लाख रूपये खर्च कर दिए थे |
ब्रिटैन के रेस्टोरेंट से मंगवाई थी डिश
उन्होंने ये सुशी ब्रिटेन के महंगे Ubon Restaurant से आर्डर की थी हालांकि ये रेस्टोरेंट अब बंद हो चूका है | सुशी जापान की एक ट्रेडिशनल डिश है , जब रोमन ने ये डिश आर्डर की तो पुरे 4 हज़ार किलोमीटर का सफर तय करके प्राइवेट एयरोप्लेन के ज़रिये उनके पास ये पहुंची थी |
फ्लाइट से आया था खाना
इसके बाद एयरपोर्ट से उनका ये खाना एक लक्ज़री कार के ज़रिये उनके घर पर पहुंचा , बता दे की फ्लाइट से इस खाने को पहुंचने में पुरे 5 घंटे लगे थे | पर अब जब यूक्रेन और रूस के बीच में वॉर छिड़ गया है तो अब रोमन इस तरह अपनी पसंद का खाना नहीं मंगवा सकते है क्यूंकि अब उन पर काफी प्रतिबंध लग गए है |