42 लाख…जीवन का सालाना पैकेज तय किया था। लेकिन कुछ अलग करने की चाहत और कलाम साहब की सीख ने शहर के रोहित मांगलिक को उद्यमी बना दिया। रोहित ने साल 2020 में EduGorilla नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया था। पांच लोगों के साथ शुरू हुआ स्टार्टअप आज 300 कर्मचारियों वाली कंपनी बन गया है। कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब दस करोड़ रुपए है। कंपनी की सफलता को देखते हुए विदेशी कंपनी ने भी निवेश किया है। कंपनी की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि EduGorilla दुनिया के टॉप टेन एजुकेशन सेक्टर में कंपनी का नाम है।
प्राइवेट कंपनियों में किया काम
32 साल के रोहित मांगलिक ने साल 2012 में बीटेक पास किया था। उसके बाद उन्होंने IT सेक्टर की कई प्राइवेट कंपनियों में काम किया। रोहित का कहना है कि वह खुद को नौकरी में बंधा हुआ महसूस करते थे। फिर कंपनी में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से हुई। उन्होंने कहा था कि ‘कभी अपने बारे में मत सोचो, जब तुम देश के लिए सोचोगे तो कुछ बेहतर कर पाओगे’। कुछ नया करने की चाहत में 2017 में नौकरी छोड़कर फर्रुखाबाद लौट आए। सात कर्मचारियों के साथ करियर काउंसलिंग शुरू की। जब हमने एक छोटे से शहर से काम करना शुरू किया तो कई दिक्कतें आईं, इसलिए हम फेल हो गए फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लखनऊ के पत्रकारपुरम से अपना कार्यालय शुरू कर काम शुरू किया लेकिन वहां पहले से ही बड़ी कंपनियों के सामने टिक नहीं पाई।
दो असफलताओं से सीखा
रोहित का कहना है कि दो बार स्टार्टअप शुरू किया जो असफल रहा। मैंने उससे सीखा। ऐसा लग रहा था कि सिर्फ काउंसलिंग से काम नहीं चलेगा। हमें उस क्षेत्र में काम करना है जहां कोई ध्यान नहीं देता। हमें बच्चों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना होगा। हम बच्चों के पास गए। वहीं से पता चला कि इंटर पास करने के बाद उनका मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था। किस सेक्टर में जाएं? आपको किस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए? कब तैयारी करनी है? इन सवालों को हल करने के लिए हमने 2020 में युवाओं का एक ग्रुप लिया और EduGorilla नाम का App बनाया। यह ऐप छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा के बारे में सही जानकारी देता है।
1600 भर्ती परीक्षाओं का पूरा पैकेज था शामिल
घर-घर जाकर इस ऐप को लेने के लिए उन्होंने कई कोचिंग संस्थानों से मुलाकात की और उन्हें इसकी खूबियों के बारे में बताया। ऐप में देश भर में पुलिस भर्ती से लेकर पटवारी तक की 1600 भर्ती परीक्षाओं का पूरा पैकेज शामिल था। इस पैकेज में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए सही दिशा-निर्देश दिए गए। रोहित का कहना है कि टीम की मेहनत के दम पर कंपनी ने देशभर के 3000 संस्थानों से करार किया है। वर्तमान में कंपनी द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में 70,000 छात्र शामिल हैं। परीक्षा से संबंधित पुस्तक का पूरा पैकेज भी लॉन्च किया जो ई-कॉमर्स साइटों पर बहुत कम कीमत पर उपलब्ध है। रोहित का दावा है कि आने वाले समय में संस्थान शहर के 500 कर्मचारियों को रोजगार देगा। EduGorilla ऐप देश भर में पांच लाख से अधिक छात्रों को सरकारी नौकरी पाने में मदद करेगा।