बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है क्यूंकि दोनों इसी महीने में 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है , काफी समय से ये दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे पर lockdown की वजह से दोनों की शादी बार-बार टल रही थी पर अब आखिर कार दोनों मुंबई में ही शादी करने जा रहे है |
आलिया रणबीर की शादी के चर्चे हर तरफ
इन दिनों रणबीर और आलिया की शादी की चर्चाएं हर तरफ बनी हुई है , कहाँ जा रहा है की दोनों की शादी में सिर्फ परिवार वाले और ख़ास दोस्त ही शामिल होंगे , कल एक खबर भी सामने आई थी की आलिया अपनी शादी के फंक्शन्स में मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिज़ाइन की हुई ड्रेसेस पहनेंगी और अपनी शादी के दिन सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ लेहंगा पहनेंगी |
रणबीर का बंगला दिखा सजा हुआ
दोनों की शादी की खबरें हर तरफ फैली हुई है पर अब तक आलिया और रणबीर के परिवार की तरफ से शादी को लेकर कोई official अनाउंसमेंट नहीं की गई है पर रणबीर के घर और RK स्टूडियोज में चल रही तैयारियों को देख कर ये साफ जाहिर होता है की दोनों की शादी इसी महीने होने जा रही है | रणबीर कपूर के बंगले को ऊपर से लेकर नीचे तक लाइटों से सजा दिया गया है |
रणबीर कपूर भी हुए स्पॉट
रणबीर के बंगले और RK स्टूडियोज की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है , आरके स्टूडियोज को भी पूरी तरह से रंग बिरंगी लाइट्स के साथ सजा दिया गया है , दोनों जगहों को देख कर लग रहा है की मानों दिवाली हो , इसी बीच रणबीर कपूर भी अपनी शादी की खबरें फैलने के बाद पहली बार स्पॉट किये गए हालांकि वो कैमरा से अपनी नज़रे बचाते दिखे | बता दे की रणबीर और आलिया RK स्टूडियो में ही शादी करने जा रहे है |