अपने जिगरी यार शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, कहा ‘यकीन नहीं हो रहा की, वह अब नहीं है’-VIDEO


हाल ही में ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर शेन वार्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया है ,शेन वार्न के जाने का गम उनके साथी व् फेन्स अपने दिल से भुला नहीं पा रहे है ऐसे सब अपनी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। हाल ही में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग महान गेंदबाज शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए एक इंटरव्यू में फूट-फूटकर रोने लगे। वॉर्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्होंने थाइलैंड के सामुई में अपनी आखिरी सांस ली। पोंटिंग वॉर्न के बहुत जिगरी दोस्त रहे हैं।

पोंटिंग ने वॉर्न के बारे में कहा, ‘दुनिया के अन्य लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनने के बाद चौंक गया था। मैं यह सोचकर बिस्तर पर गया था कि मुझे अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए ले जाना है, लेकिन जब जागा तो सब कुछ बदल चुका था। इस खबर को पचाने में मुझे कई घंटे लगे। वॉर्न मेरे जीवन का अहम हिस्सा थे। मैं कभी भी उनसे बेहतर गेंदबाज के साथ नहीं खेला। वह खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के रूप में गिने जाएंगे। वॉर्न ने स्पिन गेंदबाजी को बदल दिया और क्रांति लाए।’

इससे पहले शनिवार को पोंटिंग ने वॉर्न के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था। उन्होंने लिखा था, ‘इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मैं उनसे पहली बार तब मिला था जब मैं 15 साल का था। उन्होंने मुझे मेरा पेट नेम (पंटर) दिया था। हम एक दशक से ज्यादा वक्त तक टीम में साथ रहे। सभी उतार-चढ़ाव एक साथ देखे। वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिस पर आप हमेशा भरोसा कर सकते थे। मुझे गर्व है कि मैं अब तक के सबसे महान गेंदबाज के साथ खेला हूं।’

सिर्फ 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले वॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने शानदार प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में 600 और 700 विकेट के माइलस्टोन तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे।वे IPL टाइटल जीतने वाले पहले कप्तान बने थे। वॉर्न ने 15 साल के करियर में कुल 145 टेस्ट खेले, जिसमें 708 विकेट लिए। 99 के उच्चतम टेस्ट स्कोर के साथ निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज भी थे।छोटी उम्र में ही शेन वार्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया जो उनके फेन्स को नागवारा हो रही है।