जब कभी भी कोई व्यक्ति अपनी जॉब से रिटायर होता है तो उसका फेयरवेल बेहद धूमधाम से किया जाता है। चाहे बात कंपनी की हो या घर की दोनों जगह पर अलग-अलग तरीके से फेयरवेल मनाया जाता है। कई लोगो का सपना होता है की वह बेहद धूमधाम से मनाए। ऐसा ही एक ग्वालियर में रिटायरमेंट प्रोग्राम हुआ जिसने सारी अटेंशन अपनी और ले ली है। दरअसल ग्वालियर में एक रिटायर होकर फौजी पति का पत्नी ने ग्रैंड वेलकम किया। पत्नी रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर दूर गुढ़ा में स्थित घर तक उन्हें हाथी पर बैठाकर ले गई। इस जुलूस में बैंड-बाजे और बग्घी भी शामिल थे। फौजी ने भी पत्नी के इस सरप्राइज को हाथी पर खड़े होकर सैल्यूट किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भिंड में मेहगांव के अजनौदा गांव निवासी सोनू लाल गोस्वामी सेना में हवलदार रहे। 2004 में उनकी सेना में आरक्षक पद पर नौकरी लगी थी। 2008 में उनकी जिंदगी में भिंड के लहार स्थित गणेशपुरा निवासी आरती आईं। दोनों के तीन बच्चे रोहित (11), मोहित (8) और परी (1) हैं। 28 फरवरी को 18 साल तक देशसेवा की नौकरी करने के बाद सोनू, हवलदार के पद से रिटायर हुए। 2 मार्च को वे ग्वालियर लौटे। जब वह स्टेशन से बाहर निकले तो उनको अहसास भी नहीं था कि उनके स्वागत में बाहर क्या चल रहा है?
पत्नी आरती के मुताबिक जब उनके पति 18 साल बाद सेना से रिटायर्ड हुए तो ये दिन उनकी ज़िन्दगी का सबसे कीमती दिन था। उस दिन उनकी अगली जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभ मुहूर्त से कम नहीं था। इसे यादगार बनाने के लिए पति का राजा-महाराजा की तरह स्वागत किया।आरती ने बताया कि पति के ग्रैंड वेलकम का प्लान अपने कुछ रिश्तेदारों को बताया था। इसके बाद उनके एक भाई ने ओरछा से हाथी का इंतजाम किया। हाथी लाने में कितना खर्च हुआ, यह उन्होंने बताने से मना कर दिया है।
दरअसल जब से ऐसा अनोखा काम बीवी ने किया है तब से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे है। बीवी की इस पहले से कई लोगो ने इसपर कमेंट भी किया है। जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की यह अनूठा स्वागत 2 मार्च को हुआ। फौजी सोनू लाल गोस्वामी का कहना है कि उनका फौज में भर्ती होना, आरती से शादी होना, तीनों बच्चों के होने में जितने आनंद के पल थे, उतनी ही खुशियों भरा ये वेलकम है।