पहले 1 रूपये लेकर शादी करने की करी बात, बाद में कर दी क्रेटा की डिमांड


आज हम जिस सदी में जी रहे है उस सदी में ज़्यादातर पढ़े लिखे लोग रहते है , भारत में एक समय ऐसा था जब बिना दहेज़ लिए शादी ही नहीं होती थी चाहे लड़की वालो की आर्थिक  स्तिथि कैसी भी हो वर पक्ष उनसे दहेज़ की डिमांड ज़रूर करते थे , हमने कई केस ऐसे भी देखे है जिनमे सम्पूर्ण दहेज़ न देने का कारण वर पक्ष शादी भी तोड़ देते है | 

अब हरियाणा के सोहना ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहा वर और वधु के बीच रिश्ता तो तय हुआ पर दोनों के परिवार वालों में सिर्फ एक रूपये देने के साथ रिश्ता पक्का कर दिया गया , कन्या पक्ष को लगा की दूल्हे के परिवार वाले भी आज की सदी में जी रहे है इसलिए दहेज़ की मांग नहीं की और सिर्फ 1 रूपये के साथ रिश्ता पक्का कर दिया , पर रिश्ता पक्का होने के बाद दूल्हे के घर वालों ने अपने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे  बड़ी डिमांड करना शुरू कर दिया | 

एक रिपोर्ट के मुताबिक हरयाणा के सोहना ज़िले की रहने वाली गरिमा की शादी दिल्ली के निवासी रोबिन के साथ तय हुई , और शादी में उन्होंने सिर्फ 1 रूपये लेने की बात कही , दोनों की रिंग सेरेमनी होने के बाद उन्होंने दहेज़ की डिमांड रख दी और कैश , ज़ेवर के साथ-साथ उन्होंने कार की डिमांड भी कर दी | दोनों की शादी 18 फरवरी के लिए तय की गयी थी और शादी के दो दिन पहले की उन्होंने लड़की पक्ष के सामने क्रेटा गाड़ी की डिमांड रख दी .

लड़की वालो ने उनकी इस डिमांड को पूरा किया और कक्रेटा गाड़ी भी ले आये पर गाड़ी का हाई मॉडल न होने के कारण लड़के वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया |  इसके बाद लड़की  वालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की और उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया , पर इसके बाद भी लड़के वाले उन्हें धमकी देते रहे और मामला वापस लेने को कहा , उन्होंने एक वीडियो डाल कर उन्हें फ़साने की बात कही जिसमे लड़का आत्मा हत्या करने की बात कर रहा है , इस बात की भी जानकारी लड़की वालों ने पुलिस को दे दी |