विकेट लेने के बाद Ravindra Jadeja पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का बुखार, कुछ ऐसे किया अल्लू अर्जुन वाला स्टाइल


भारत-श्रीलका मैच जारी है और इसमें भारत के बल्लेबाजों का खूब कमाल देखने को मिल रहा है।  खासकर इशान किशन ने तूफानी 89 रन की पारी खेली, इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी धमाल मचाते हुए नाबाद 56 रन बनाए.  इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने भी कमाल किया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों का बुरा हाल कर दिया. वहीं, काफी दिनों के बाद टीम में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने भले बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं किया लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने दिनेश चांदीमल को किशन के हाथों स्टंप आउट कराकर विकेट हासिल की. आइये दिखाते है ये वायरल क्लिप

बता दें कि ‘मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग हाल ही में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का है, हाल के समय में इस फिल्म के इस डायलॉग ने धूम मचा रखी है. ऐसे में जडेजा ने विकेट लेने के बाद इस एक्ट को दोहराकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया सीएसके ने भी अपने ट्विटर पर जडेजा का ‘मैं झकेगा नहीं’ वाला अंदाज शेयर किया है. जिसमे वह ठीक वैसा ही एक्शन करते नजर आ रहे है जिसके बाद लोगो ने इसपर कई मीम्स बनाकर इसे शेयर किया है। इस वीडियो को फेन्स कई बार देख चुके है। और ये खूब वायरल भी हो रहा है।

अगर आपको मैच का हाल बताये तो भारत ने श्रीलंका को 62रन से हरा दिया. भारत ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 199 रन बनाए थे जिसके बाद श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. भारत की ओर से भुवी वने 2 विकेट लिए तो वहीं वेंकटेश अय्यर ने भी 2 विकेट लेकर भारत को आसानी के साथ जीत दिला दी. युजवेंद्र चहल के नाम विकेट रहा. चहल टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

देखे वायरल होता ये वीडियो।