पहले के सीरियल कुछ अलग टाइप के बनते अब .टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव होगया है जिसकी वजह से सीरियल टेलीकास्ट करना का ढंग से लेकर किरदार सब बदल चुके है। आज कल की टेक्नोलॉजी पहले से कई गुना अपग्रेड हो गयी है। रामायण सीरियल को आप अच्छे से जानते है क्या आप जानते है इस सीरियल को बनाने में कितना वक़्त और कैसे शूट किया गया। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर रामायण शो की शूटिंग किस तरीके से पूरी की जाती थी। आइये जानिए।
जैसे की आप जानते है की रामानंद सागर के द्वारा निर्देशित रामायण जब टीवी पर टेलीकास्ट किया जाता था उस समय सड़कें सुनसान हो जाती थी और टीवी के सामने हर परिवार टकटकी लगाकर बैठ जाया करते थे. इस टीवी सीरियल को जो लोकप्रियता मिली थी वह वाकई में आज तक किसी भी टीवी सीरियल को लोकप्रियता हासिल नहीं हुई है.यहाँ तक की इस शो में काम करने वाले अधिकतम किरदारों की असल ज़िन्दगी में लोग पूजा करने लग गए थे।
क्या आप जानते है की रामानंद सागर ने इस सीरियल से ही डेब्यू किया था उन्होंने भी नहीं सोचा था कि उनके द्वारा निर्देशित किया जा रहा यह रामायण शो कितना सफल होगा. एक इंटरव्यू के दौरान मोती सागर ने खुलासा किया था कि यह उस समय का सबसे महंगा शो हुआ करता था इसके शो के एक एपिसोड को शूट करने में लगभग 9 लाख का खर्चा आता था.और इसे बनाने में काफी वक़्त लगता था क्यूंकि सभी किरदारों को गेटअप बनाने में काफी समय लगता था।
बता दें, रामायण शो के दौरान जो युद्ध होते थे उसके लिए लगभग एक दो हजार लोगों की भीड़ बुलाई गई थी. मोती सागर के मुताबिक 2000 लोगों के अलावा सभी छोटे-छोटे जूनियर आर्टिस्ट को यहां पर बुलाया गया था. उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत ही एक एपिसोड शूट हो पाया था. हालांकि, हमें इस शो पर मेहनत करने का फल भी मिला दर्शकों ने रामायण शो को भरपूर प्यार दिया.आज तक दर्शक इस सीरियल को नहीं भूल पाए और जितना बार भी ये टीवी पर प्रसारित किया जाए दर्शक इसे उसी चाह से देखते है जैसे पहले देखा करते थे।