शिवलिंग को साफ़ करते दिखे RRR सुपरस्टार राम चरण, लोगों ने बॉलीवुड वालों को दी एक्टर से कुछ सिखने की सलाह


कुछ समय पहले रिलीज़ हुई फिल्म RRR को लोगों का काफी प्यार मिला , इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार राम चरण की फैन फॉलोइंग और भी ज़्यादा बढ़ गई है | फिल्म में उनका रोल काफी दमदार था और उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग भी की थी जिसके सब दीवाने हो गए है | अपनी एक्टिंग से तो राम चरण ने सभी को प्रभावित किया हुआ है पर असल ज़िन्दगी में भी लोग उनके व्यवहार से काफी प्रसन्न है |

शिवालय को साफ़ करते दिखे राम चरण

हाल ही में सोशल मीडिया पर राम चरण का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो शिवालय को साफ़ करते दिख रहे है , वीडियो देखने के बाद कई लोग उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और राम चरण की तारीफ भी कर रहे है , कुछ यूज़र्स तो बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं को राम चरण से सिख लेने को भी कह रहे है |

वीडियो है 2 साल पुराना

जहा एक तरफ लोग राम चरण की तारीफ कर रहे है तो वही कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते दिखे और कहने लगे की ये बस एक पब्लिसिटी स्टंट है , दरहसल ये वायरल हो रहा वीडियो 2019 की शिवरात्रि के दिन का है , वीडियो में राम चरण एक सफ़ेद रंग के कुर्ते-पजामे में दिख रहे है साथ ही वो जिस श्रद्धा के साथ शिवलिंग को साफ करते हुए दिख रहे है वो वाकई शिव के प्रति उनकी भक्ति को दर्शा रहा है |

राम चरण ने रखा था 41 दिनों का व्रत

 

बता दे की कुछ ही दिनों पहले फिल्म RRR की सक्सेस के बाद राम चरण ने सबसे कठोर व्रत भी रखा था और पुरे 41 दिन के लिए भगवान अयप्पा की दीक्षा ली थी , इस व्रत में व्यक्ति पुरे 41 दिनों तक नंगे पैर ही रहता है और वो कोई भी चमड़े की चीज़ को नहीं पहन सकता है साथ नहीं ना वो बिस्तर पर सो सकता है | जब राम चरण को मुंबई एयरपोर्ट पर नंगे पैर देखा गया था तब लोगों ने उनके इस विनम्र अंदाज़ की काफी तारीफ की थी |