दो- दो मर्दो से चक्कर चलाने के बाद अब ड्रामा क्वीन राखी को चाहिए 16 साल का बॉयफ्रेंड


राखी सावंत अकसर चर्चा का विषय बनी रहती है,फिर उसमें उनकी बोल्डनेस हो या फिर उनका नया बॉयफ्रेंड| अब एक बार और राखी अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियां बटौर रही है| आप भी जानिए इस बार ड्रामा क्वीन ने क्या कहा है|

16 साल का बॉयफ्रेंड पटा लेती

ड्रामा क्वीन राखी सावंत हाल ही में एयरपोर्ट पर अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ स्पॉट हुई थी| इस पोस्ट में राखी कहती नज़र आ रही है” दुबई जाने के बाद मेरे मिलियन में फोल्लोवेर्स बढ़ गए है, आगे वह कहती है यह सब अचानक से हो रहा है जब से आदिल मेरे से छोटी उम्र का मेरा बॉयफ्रेंड बना है| जब से मेरे कई सारे फोल्लोवेर्स बढ़ गए है अगर पहले यह सा पता होता तो 16 साल का बॉयफ्रेंड पटा लेती| ” इससे वह कहना चाहती थी की उनके फोल्ल्वर्स कम उम्र का बॉयफ्रेंड रखने की वजह से बढे है|

दुबई अवार्ड शो में आई नज़र

दरसअल, राखी सावंत दुबई एक शो में शिरकत करने के लिए गई हुई थी| इस अवार्ड शो का वीडियो भी राखी सावंत ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया| अपने वीडियो में राखी लिखती है ” में दुबई में हूं, मुझे बेस्ट एंटरटेनर का अवार्ड मिला है|” आपको बता दे की इस अवार्ड शो में उनके साथ उनका बॉयफ्रेंड आदिल भी मौजूद था| अवार्ड शो में राखी ब्लू कलर के लहंगे में काफी सुन्दर लग रही थी| साथ में उन्होंने एक मांगटीका भी लगाया हुआ था| जो उनके लुक को शानदार बना रहा था|

पति पर लगाए यह आरोप

राखी ने कुछ समय पहले अपने पूर्व पति रितेश पर आरोप लगाया था| आरोप है कि रितेश ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लिया है| इसके खिलाफ उन्होंने मुंबई पुलिस के ओशिवारा पुलिस ठाणे में भी थी| इस दौरान अपना दर्द बताते हुए उनका वीडियो भी वायरल हुआ था| फ़िलहाल देखने से ऐसा लग रहा है की, राखी अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ काफी मज़े कर रही है और एक शांति की ज़िंदगी व्यतीत कर रही है