राजस्थान के करौली में हाल ही में हिंसा का मामला सामने आया था इस दौरान जमकर लूटपाट और पथराव हुआ था | इस हिंसा के दौरान एक राजस्थान की महिला ने 15 मुस्लिम लोगों की जान बचा कर एक मिसाल पेश की है | ये महिला करौली के सिटी मॉल के मालिक संजय सिंह की बहन है और इनका नाम मधुलिका राजपूत है | हिंसा के दौरान मधुलिका ने हिम्मत दिखा कर लोगों की जान बचाई है |
करौली में भड़के दंगे
दरहसल राजस्थान के करौली में हिन्दू संगठनो ने मोटरसाइकिल पर शोभयात्रा निकाली थी उस दौरान पथरा-व और लूटपाट हुई थी और दंगे भ*क गए थे , इसी दौरान सिटी मॉल में 15 मुस्लिम युवक अपनी दुकानें बंद करते वक्त वही फंस गए थे क्यूंकि मॉल के बाहर भी दंगे हो रहे थे |
मॉल के मालिक की बहन ने दिखाई हिम्मत
उसी दौरान मॉल के मालिक की बहन मधुलिका राजपूत ने हिम्मत दिखाते हुए सभी दुकानदारों की जान बचाई और उन्हें अपने कमरे में ले गई | दंगो के दौरान उपद्रवी पूछ भी रहे थे यहाँ कोई छुपा तो नहीं है पर मधुलिका ने मॉल के अंदर से ताला लगा लिया था और जब तक दंगे शांत नहीं हुए तब तक उन्होंने सबको वही रखा |
बचाई दुकानदारों की जान
दंगो के शांत होने के बाद की सभी दुकानदार अपने-अपने घर गए , मीडिया से बातचीत करते हुए उन्ही में से दुकानदार तालिब खान , समीर खान और डेनिश ने बताया की जब उन्हें जानकारी मिली की बाहर दंगे भड़क रहे है तो उन्होंने जल्दी-जल्दी दुकान का सामान समेटना शुरू कर दिया और सामान रख दिया पर दुकान में ताला नहीं लगा पाए पर बाहर जमकर उपराव चल रहा था इतने में ही ऊपर से मधुलिका आई और उनसे कहा की तुम सब ऊपर जाओ कमरे में बैठो , यहाँ मैं संभालती हूँ |