बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में शानदार एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले ऐक्टर आर माधवन की एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है.जब भी एक्टिंग करते हैं तो रोल में पूरा डूबकर ही एक्टिंग करते हैं. उनके हजारों फैंस हैं. अभी वह अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बिजी हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है अपने फैंस के साथ जो इन दिनों काफी वायरल हुआ है
आर माधवन ने अपना यह वीडियो उन्होंने इस वीडियो में अपना हवाई यात्रा से अकेले सफर के दौरान का एक्सपीरियंस अपने फैन्स के साथ साझा किया. कि किस तरह उनको अकेले एयरोप्लेन में यात्रा करना उनको ऐसा लग रहा था कि वह भूत बंगले में हो जैसे.इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि यह दिलचस्प होने के साथ-साथ दुखद भी था एक्टर ने वीडियो पिछले महीने 26 जुलाई को शूट किया था जब वे शूटिंग के सिलसिले में ट्रेवल कर रहे थे.
वीडियो में आर माधवन ने दिखाया फ्लाइट में ट्रैवलिंग करने वाले वह पहले व्यक्ति थे आर माधवन ने अपनी लाइफ के सबसे अलग ट्रैवल एक्सपीरियंस को साझा किया. आर माधवन ने अपने ट्रैवलिंग के 4 वीडियो शेयर किए हैं और इस पर दुख और हैरानी जताई है.पहला वीडियो उड़ती फ्लाइट के अंदर का है जिसमें उनके अलावा कोई और पैसेंजर नहीं नजर आ रहा.
इसके अलावा एयरपोर्ट की भी झलकियां शेयर की है.इसमें केवल आर माधवन ही नजर आ रहे हैं.कॉमन एरिया की भी वीडियो शेयर की है.वह भी एकदम सुना पड़ा है. इसके बाद आखिरी वीडियो में उन्होंने बिजनेस क्लास लाउंज को शूट किया है.इसमें भी एकदम सन्नाटा छाया है और कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा.इस वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं जरा बिजनेस क्लास लाउंज का साइलेंस देखिए कोई नहीं और ना ही कोई आवाज है ऐसा लग रहा है जैसे “भूत बंगले में हूं मैं”
आर माधवन इन दिनों दुबई में अपनी आने वाली फिल्म अमेरिकी पंडित की शूटिंग में बिजी हैं.कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण वह मार्ग पर यात्रा करने वाले एकमात्र लो यात्री में से एक थे. मार्च में माधवन कोरोना पोसेटिव भी पाए गए थे और इससे कुछ समय पहले वह भोपाल में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे.आपको बता दें मेडी के नाम से बहुत लोकप्रियता हासिल की थी. आर माधवन ने रंग दे बसंती, 3 ईडियट्स,तनु वेड्स मनु,तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में भी लीड रोल निभाया था यह उनकी अदाकारी की शानदार फिल्में हैं इसके अलावा वह साउथ की फिल्मों में भी अभिनय करते हैं साउथ में माधवन की बहुत बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग है. बॉलीवुड के फैंस उन्हें मेडी के नाम से भी जानते हैं.