काफी दिनों से सोशल मीडिया पर गाना कच्चा बादाम काफी वायरल चल रहा है ये गाना इतना पॉपुलर हुआ की लोगों ने इस गाने के असली सिंगर जो की एक गांव के रहने वाले है उनको भी ढूंढ निकाला , इस गाने पर लाखों लोगों और सेलब्रिटीज़ ने भी जम कर डांस करके रील्स बनाई और काफी लोगों की रील वायरल भी हुई , ये गाना अभी भी लोगों की ज़बान पर चढ़ा हुआ है अब हाल ही में बैडमिंटन प्लेयर PV Sindhu ने भी इस गाने पर रील बना डाली |
Pv Sindhu ने किया kacha badam ट्रेंड
PV Sindhu ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने पर डांस करते हुए एक रील शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा hashtags डालते हुए लिखा #kachabadam #reels #reelitfeelit #gotthemoves , उनकी इस रील पर अब तक 11 million से भी ज़्यादा व्यूज आ चुके है और सात लाख से ज़्यादा लोग इस रील को लाइक कर चुके है , उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है |
वीडियो हो रहा है वायरल
कच्चा बादाम का ट्रेंड करने से कोई भी अपने आप को रोक नहीं पाया है , इस गाने पर बनी सभी रील्स ट्रेंड कर रही है , Pv Sindhu के इस रील को पोस्ट करने के बाद उनके फैंस काफी खुश नज़र आये , उनकी इस वीडियो पर लोग काफी सारे कमैंट्स भी करते दिखे , उनके इस डांस को देख कर कोई भी अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाया , लोग उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे है |
फैंस जमकर कर रहे है तारीफ़
एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा cute आप जितनी अच्छी प्लेयर है उतनी ही अच्छा डांसर भी है, तो वही एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा की आप हमेशा हमे इम्प्रेस करती है ,बता दे की Pv Sindhu दो बार olympics में मैडल जीत चुकी है और तो और हाल ही में उन्होंने जर्मन ओपन में भी हिस्सा लिया था |