56 साल की उम्र में फिर दूल्हा बने प्रकाश राज, सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें हुई Viral


‘स‍िंघम’, ‘वॉन्‍टेड’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से लोगों की तारीफें लूटने वाले द‍िग्‍गज एक्‍टर प्रकाश राज ने हाल ही में एक बार फिर साफ फेरे लिए। 56 साल के प्रकाश राज ने शादी की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। इससे पहले आप कुछ और समझें तो हम आपको बता दें कि प्रकाश राज ने पत्‍नी पोनी वर्मा संग ही दूसरी बार शादी रचाई है।

दरअसल, 24 अगस्त को इस कपल की शादी को 11 साल पूरे हुए। ऐसे में इस खास दिन को कपल ने अनोखे अंदाज में इसका जश्‍न मनाया है। प्रकाश राज ने बच्‍चों के सामने पत्‍नी पोनी वर्मा से दूसरी बार शादी की है।इस शादी की वजह भी उनके बच्‍चे ही थे और इसका ज‍िक्र उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट में क‍िया है। प्रकाश राज ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इन तस्‍वीरों में प्रकाश राज अपनी पत्‍नी और बच्‍चों के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्‍वीर में एक्‍टर अपनी पत्‍नी को Kiss करते हुए भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरें शेयर कर प्रकाश राज ने लिखा-‘हमने आज रात फिर से शादी की..क्योंकि हमारा बेटा #वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था।’

खास अंदाज में किया विश
वेडिंग एनीवर्सरी प्रकाश राज ने एक प्यार भरा पोस्ट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा-‘ये क‍ितना सही रहा… मेरी इतनी अच्‍छी दोस्‍त बनने के लिए.. एक प्रेम‍िका और एक शानदार सह-यात्री बनने के लिए मेरी डार्लिंग पत्‍नी का शुक्रिया।’ बता दें कि प्रकाश राज को 45 की उम्र में अपनी पत्‍नी पोनी से प्‍यार हुआ। उन्‍होंने 2010 में शादी की थी। प्रकाश और पोनी एक फिल्‍म सेट पर म‍िले थे जहां पोनी उनके एक गाने को कॉरियोग्राफ कर रही थीं।

पोनी से पहले प्रकाश राज ने लल‍िता कुमारी से शादी की थी। कपल ने 2009 में तलाक लिया था। वर्कफ्रंट पर बात करें तो प्रकाश हाल ही में मण‍ि रत्‍नम की र‍िलीज हुई सीरीज ‘नवरसा’ में नजर आए हैं।