आजकल का समय कितना बलवान है ये आप और हम अच्छे से जानते है। यहाँ सब कुछ फ़ास्ट ट्रैन की तरह दौड़ रहा है। हर किसी में आगे बढ़ने की रेस सी लगी है। यहाँ लोग एक साल में न देखो तो बदले बदले से लगते है सोचो जिन्हे दस साल बाद देखेंगे तो वह कितना अजनबी सा लगेगा आज हम आपको ‘मुन्ना भाई MBBS’ की डॉ. सुमन की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिन्हे देखने के बाद उन्हें पहचान पाना मुश्किल होजाएगा।
दरअसल साल 2003 में सारे दर्शकों का दिल जीत लेने वाली फिल्म मुन्ना भाई-MBBS तो आपको याद ही होगी।इस फिल्म ने कई लोगो का दिल जीता था और सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में कई किरदार ऐसे है जिन्हे आज तक भुला पाना मुश्किल है। जिसमे से एक किरदार डॉ सुमन का बता दे डॉ सुमन अपने किरदार से काफी फेमस हुई थी जिसके बाद से लोग उन्हें जानने लगे थे उनकी फेन्स फॉलोविंग भी कफी बढ़ गयी थी।
इस फिल्म में सर्किट और मुन्नाभाई की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था।फिल्म में एक किरदार डॉ. सुमन का था, मुन्ना भाई की सुमन ही चिंकी थी।डॉ सुमन का असली नाम ग्रेसी सिंह है। लेकिन अपने डॉ सुमन के किरदार ने उन्हें उनके सुमन नाम से ही पहचान दिलवा दी। लोग ा उन्हें डॉ सुमन के नाम से ही पहचानते है। संजय दत्त के साथ इस फिल्म में काम करने वाली ग्रेसी सिंह अब काफी बदल गई हैं।
मुन्नाभाई, लगान जैसी हिट फिल्में करने के बाद भी ग्रेसी सिंह का करियर कुछ खासा चल नहीं पाया।इसलिए उन्होंने सिनेमा जगत से दूरी बना ली जब बड़े पर्दे पर पहचान नहीं मिली तो ग्रेसी सिंह ने छोटे पर्दे यानी कि टीवी की तरफ रूख कर लिया।आपको बता दें कि ग्रेसी सिंह इन दिनों टीवी शो संतोषी मां में नजर आ रही हैं।ग्रेसी सिंह ने सलमान खान के साथ उनकी फिल्म दिल दे चुके सनम में भी काम किया था।भले ही खुद को फिल्मो से दूर कर लिया हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होगयी है।