एक-एक पैसे की कीमत क्या होती है एक शख्स ने इसका बहुत अच्छा उदाहरण पेश किया। दरअसल, तमिलनाडु के अरुर में रहने वाले एक शख्स ने 10 रुपए के सिक्के से 6 लाख की कार खरीद कर सबको हैरान कर दिया। कार खरीदने वाले शख्स वेट्रीवल ने बताया कि जब वे सिक्कों को लेकर कार खरीदने गए तो शोरूम मालिक ने कार देने से पहले साफ इन्कार कर दिया था, फिर बाद में वो मान गए और कार सिक्कों के बदौलत दे दी।
10 के सिक्कों से खरीदा कार
वायरल घटना तमिलनाडु के धर्मपुरी की है। 10 रुपये के सिक्कों से कार खरीदने वाले शख्स का नाम वेत्रिवेल है और वह अरूर का रहने वाला है। शख्स जब 10 रुपये के सिक्कों से भरे बोरे के साथ शोरूम पहुंचा तो वहां के कर्मचारियों के होश उड़ गए। वेत्रिवेल ने ऐसा करने के पीछे लोगों को कारण भी बताया।
एक महीने में शख्स ने जोड़े 10-10 के सिक्के
वेत्रिवेल ने बताया कि वह प्राइमरी स्कूल और ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर चलाता है। उसकी मां एक दुकान चलाती हैं। उनकी दुकान पर जो कोई भी ग्राहक आता है, वह बकाया के रूप में 10 रुपये के सिक्के लेने से इनकार कर देता है। जिसके कारण उनके पास 10-10 रुपये के काफी सारे सिक्के जमा हो गए थे।
बैंको ने भी सिक्के लेने से किया इंकार
वेत्रिवेल ने बताया कि, RBI के गाइडलाइन के बावजूद बैकों ने भी इन सिक्कों को लेने से इन्कार कर दिया था। बता दें कि वेट्रीवल द्वारा सिक्कों से कार खरीदना पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक शख्स ने 2.5 लाख की एक बाइक खरीदी थी जिसका भुगतान 1 रुपए के सिक्के में किया गया था।
10 के सिक्के जमा कर 6 लाख किए
वेत्रिवेल ने इसके बाद परेशान होकर एक महीनों तक खूब सारे 10-10 के सिक्के जोड़े। 6 लाख रुपए के सिक्के जोड़ने के बाद वह उन सिक्कों को लेकर वह कार शोरूम गया। उसने गाड़ी पसंद करके शोरूम मालिक से पेमेंट सिक्कों में देने की बात कही। पहले को कार शोरूम मालिक ने इनकार कर दिया। लेकिन बाद में वह मान गया। वेत्रिवेल ने बताया कि वह गाड़ी में भरकर सिक्के लेकर शोरूम गया था। जैसे ही पेमेंट के लिए सिक्कों की बोरियां खोलीं तो हर कोई हैरान रह गया। उसने बताया कि वह ऐसा करके लोगों को दिखाना चाहता है कि 10 रुपये के सिक्के बेकार नहीं हैं।