चमकती किस्मत का राज होते है नाखूनों में बने ये निशान, भविष्य में मिलती है सफलता


इंसान के शरीर की ऐसी कई चीज़े होती है जो उनके जीवन और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताती है , जैसे हाथों की रेखाएं हमारे जीवन के बारे में काफी कुछ दर्शाती है , आज हम आपको हाथों के नाखूनों के बारे में बताने जा रहे है जो व्यक्ति की किस्मत के बारे में काफी कुछ  बताते है |

नाखून बताते है आपका भविष्य 

हमारे हाथों के नाखून हमारे हाथ की खूबसूरती और भी बढ़ा देते है पर इसी के साथ-साथ ये हमारे बारे में बहुत कुछ बताते है ,हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार नाखून पर बने निशानों को शुभ माना जाता है साथ ही नाखून के जो आकार होते है वो भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताते है |

हस्तरेखा शास्त्र में कही गई है ये बातें


हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार यदि किसी  व्यक्ति के हाथ की सबसे छोटी उंगली पर एक सफ़ेद धब्बा है तो इसका मतलब वो काफी लकी है और वो जो भी काम करेगा उसे उसमें सफलता ही मिलेगी |अगर किसी व्यक्ति के नाख़ून पर काले रंग का निशान है तो इसका मतलब उसे अपने जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ेगा ,  यदि किसी व्यक्ति के नाखून चौड़े है तो इसका मतलब उनकी सेहत काफी अच्छी है |

यदि नाखून पर धब्बे ज़्यादा है तो…. 

यदि आपके नाखूनों पर काफी सारे और बड़े-बड़े सफ़ेद धब्बे है फिर आपके शरीर में विटामिन और calcium की कमी है इसलिए आपको तुरंत डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए और इस मामले में कोई भी लापरवाही ना बरते  |