ग्रेजुएशन के 2 साल बाद भी नहीं मिली नौकरी तो रोड पर शुरू कर दिया चाय का स्टाल


MBA चायवाले प्रफ्फुल बिल्लोर  के बारे में तो आप सभी ने सूना होगा की कैसे उन्होंने Mba पूरा करने के बाद खुद का चाय का ठेला लगाया था पर आज हम आपको चायवाला नहीं बल्कि चायवाली के बारे में बताने जा रहे है जिनका ना, प्रियंका गुप्ता है | प्रियंका गुप्ता को जब ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद दो सालों तक भी नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने भी चाय का स्टाल ही खोल लिया |

दो सालों तक नहीं मिली जॉब 

प्रियंका गुप्ता बिहार के पटना की रहने वाली है और उनकी उम्र 24 वर्ष है , प्रियंका ने इसी साल 11 अप्रैल से पटना के कॉलेज के बाहर चाय का ठेला लगाना शुरू किया है | प्रियंका ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की थी जिसके बाद उन्होंने  बैंक के कई competitive exams दिए पर वो असफल रही और उन्हें नौकरी नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने चाय का स्टाल लगाने का फैसला लिया |

शुरू किया चाय का ठेला 

मीडिया से बात करते हुए प्रियंका ने कहा की पिछले दो सालों से मैं बैंक के competitive exams पास करने का प्रयास कर रही हूँ पर मेरा सारा समय व्यर्थ ही जा रहा है इसलिए मैंने पटना में ही एक चाय का स्टाल लगाने का फैसला लिया है , मुझे ऐसा करने में कोई संकोच भी नहीं है | मैं शहर में खुद की दूकान चला रही हूँ और मैं इस बिज़नेस को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपना एक छोटा सा कदम मानती हूँ |

MBA चाय वाले से मिली प्रेरणा 

प्रियंका ने कहा की वो प्रफ्फुल बिल्लोर को ही अपना रोल मॉडल मानती है , उन्होंने MBA करने के बावजूद चाय की दुकान शुरू की थी और आज उनका बिज़नेस काफी बढ़ चूका है और हर शहर में उनके रेस्टोरेंट खुल चुके है | प्रियंका ने ये भी कहा की प्रफ्फुल ने कहा था की देश में कई चायवाले है तो चायवाली क्यों नहीं सकती ? इसी बात से प्रियंका को भी प्रेरणा मिली |