Atif Aslam ने Lata Mangeshkar को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, फैंस बोले- “नम हो गईं आंखें”।


हमारे देश की स्वर की कोकिला इस दुनिया को छोड़ कर अब दूर जा चुकी है। बता दे लता मंगेशकर के निधन से बहुत लोग सदमे में है बता दे सिर्फ भारत ही नहीं सरहद पार भी लता दीदी के जाने से लोग शोक में डूबे थे. दुनियाभर के कई बड़े बड़े सिंगर्स लता जो को खुद का प्रेरणा स्त्रोत मानते थे।

अब हाल ही में पाकिस्तान के कई फेमस सिंगर ने लता मंगेशकर को ट्रिब्यूट किया है आप खुद ही एक वायरल होती वीडियो में देख ले  जहाँ अपने दुबई इवेंट में सिंगर आतिम असलम ने लता जी को ट्रिब्यूट दिया है. दरअसल अब सोशल मीडिया पर आतिफ असलम के इस म्यूजिक ट्रिब्यूट का वीडियो खूब छाया हुआ है.

आतिफ असलम ने खूबसूरत अंदाज में स्वरकोकिला को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. एक बार को आप भी आतिफ असलम का ये वीडियो देखने के बाद इमोशनल हो जाएंगे. वायरल वीडियो में आतिफ लता मंगेशकर के सुपरहिट सॉन्ग ‘इक प्यार का नगमा है’ को गाते दिख रहे हैं.इस वीडियो को जिस भी दर्शक ने देखा वह इमोशनल हो गए।

देखे आतिफ असलम द्वारा बेहद खूबसूरत गाना जो लता जी को ट्रिब्यूट है।

दर्शक लता मंगेशकर की फोटो को बैकड्रॉप में देख सकते है। आतिफ असलम की आवाज़ वैसे भी बेहद अच्छी है उनकी आवाज़ में इतनी जान है की बेजान आत्मा में भी जान डाल दे। बहुत से लोग इस ट्रिब्यूट कर देने वाली वीडियो को देखने के बाद इमोशनल हुए। आतिफ असलम के इस वीडियो को भारत-पाकिस्तान के लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है.लता मंगेशकर ने इसी महीने की 6 तारीख को आखिरी सांस ली. वे कोरोना होने के बाद से अस्तपाल में भर्ती  थीं.